सरकार ने जनता की अदालत को बनाया बड़ा माध्यम, परफार्मेंस पर बन रहा रिपोर्ट कार्ड
धर्मशाला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनमंच को अपनी सरकार का सबसे बड़ा मंच बना दिया है। इस मंच से जहां जनता को राहत प्रदान की जा रही है, वहीं अपने सहयोगी मंत्रियों और संबंधित जिलों के उपायुक्तों और अन्य अधिकारियों की रैंकिंग भी हो रही है। इसके लिए बाकायदा परफोर्मा भी बनाया है, जिस पर जनमंच से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर ग्रेडिंंग हो रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही रैंकिंग होगी और यह देखा जाएगा कि कौन मंत्री और अधिकारी किस पायदान पर खड़ा है। किसी को इस बात का मलाल न हो, उन्हें बेवजह हटा दिया, इसलिए बाकायदा उनका रिपोर्ट कार्ड बनाने के लिए भी प्रदेश सरकार ने जनता की आदालत या जनमंच को आधार बनाया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अनोखी पहल चौंकाने वाली है। जनमंच के माध्यम से प्रदेश के हजारों लोगों को राहत पहुंचाने का दावा कर रही सरकार ने अब इस मंच को सरकार और प्रशासन का आकलन करने का बड़ा माध्यम भी बना दिया है। जनमंच के दौरान कितनी समस्याएं आईं, कितनों का मौके पर निपटारा हुआ। किस विभाग की सबसे अधिक समस्याएं आ रही हैं। किस विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जनता में गुस्सा है और किन कामों से लोग खुश हैं। इस तरह के कई बिंदुओं को देख कर परफारमा तैयार किया जा रहा है। सरकार इसे पूरी तरह से गोपनीय रखकर काम कर रही है, जिससे बिना किसी दिखावे और शोरगुल से स्वयं सबका आकलन होता रहे। इसके अलावा प्रदेश के प्रत्येक जिला की रैंकिंग की जा रही है, जिसमें जिला भर में होने वाले कार्यक्रमों को आधार बनाया गया है। इसके लिए तो बाकायदा साफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसे लोग देख भी सकते हैं। इसमें एक एक जनमंच में पहुंचे कुल मामलों में कितनों का मौके पर समाधान हुआ और कितने पेंडिंग रहे और उन मामलों को बाद में प्रशासन ने कितनी गंभीरता से लिया और उन्हें निपटाने का काम किया।
अब तक 20 हजार समस्याएं निपटीं
प्रदेश भर में अब तक हुए जनमंच कार्यक्रमों में करीब 20 हजार से अधिक लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जा चुका है। इसमें अकले कांगड़ा जिला में ही 2967 में 2732 मामले निपटाए जा चुके हैं।
The post जनमंच से मंत्रियों-उपायुक्तों की रैंकिंग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a5%81/
Post a Comment