झुंड बनाकर अटैक कर रहे आवारा कुत्ते

शिमला—राजधानी शिमला में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में शिमला में लोगों का शहर से गुजरना तक मुश्किल हो गया है। शहर में आवारा कुत्तें झुंड बनाकर लोगों पर हमला करते हैं। खासकर इन आवारा कुत्तोें त्तों का शिकार स्कू ल जाने वाले बच्चे व महिला व पुरूष अधिक होते है। ऐसे में शहर में लोगो को अपने घरों से बाहर निकलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शिमला शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में हर बढ़ोतरी होती जा रही है। शिमला के उपनगरांे में आवारा कुत्ते घूमते हुए नजर आते हैं। समरहिल वार्ड के सांगटी क्षेत्रवासी मनोज कुमार और अनीता, हीरा राम ने बताया कि आवारा कुत्तों का आंतक खासकर रात के समय अधिक देखने को मिलता है। आवारा कुत्तों का इतना आतंक है कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर लगता है। लोगों का कहना है कि शहर में आवारा कुत्तों के डर से बच्चों महिलाओं और बुजूर्गों को अकेले घर से बाहर भेजना काफी मुश्किल हो गया है। आवारा कुत्तों को शिकार सैलानी भी हो रहे है। लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। शिमला में आवारा कुत्तों के काटने पर दीन दयाल उपाध्याय और आईजीएमसी में इलाज किया जाता है। इन दोनों अस्पतालों में रेबिज के इंजेक्शन लगाए जाते हैं।

यहां-यहां ज्यादा खौफ

मालरोड़, लोअर बाजार, लक्कड़ बाजार, छोटा शिमला, बीसीएस, मैहली, क सुम्पटी, संजौली, ढली, भटटाकुफर, सांगटी, भराड़ी, लोअर कैथू, मल्याणा, विकासनगर, कृष्णा नगर, समरहिल स्थानों पर आवारा कुत्तों को खौफ लगातार बना हुआ है। ऐसे में लोगों का इन स्थानों में आना जाना किसी खतरे से खाली नहीं है।

The post झुंड बनाकर अटैक कर रहे आवारा कुत्ते appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews