लाहुल-स्पीति; किन्नौर में अलर्ट, रोहतांग दर्रा बंद

कुल्लू, रिकांगपिओ —ताजा हिमपात के चलते लाहुल घाटी में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। मौसम का बिगड़ता मिजाज देख जिला प्रशासन ने कई इलाकों में हिमखंड गिरने की आशंका व्यक्त की है और लोगों को घरों से दूर न जाने का अलर्ट जारी किया है। उधर, किन्नौर जिला में भी प्रशासन ने खराब मौसम के चलते अलर्ट जारी कर दिया है। शनिवार को खबर लिखे जाने तक केलांग में एक फुट तक बर्फ गिर चुकी थी, जबकि रोहतांग दर्रा में लगभग डेढ़ फुट हिमपात से दर्रा बंद हो गया है। हिमपात से इंटरनेट, बिजली और पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की सूचना पर लाहुल में आगामी 32 दिन का अलर्ट जारी किया है। जिला आपदा प्रबंधन के समन्वयक प्रशांत ने बताया कि दो दिनों तक मौसम खराब रहने के बाद शुक्रवार से बर्फबारी का क्रम जारी है।  किसी भी आपातकाल की स्थिति में आपदा के कंट्रोल रूम नंबर 1077 पर कॉल करने की जनता से अपील की है। कार्यकारी उपायुक्त एवं एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि बर्फबारी के कारण घाटी के कई इलाकों में हिमखंड गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

 

The post लाहुल-स्पीति; किन्नौर में अलर्ट, रोहतांग दर्रा बंद appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-3/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews