स्वास्थ्य मंत्री परमार बोले, 732 नर्सेज की तैनाती जल्द
कुल्लू -प्रदेश की चरमराई स्वास्थ्य सुविधाओं को एक महीने के भीतर दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कुल्लू दौरे के दौरान बड़ा ऐलान कर दिया है। प्रदेश के जिन सीएचसी और पीएचसी में पिछले लंबे असरे से डाक्टरों की कमी चल रही है, वहां पर सबसे पहले डाक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। वहां पर स्वीकृति अनुसार नर्सों की नियुक्ति भी की जाएगी। इससे प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं का लोगों को लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक साल में 300 डाक्टर नियुक्त किए हैं और आने वाले दस दिनों में 202 नए डाक्टरों को भी नियुक्तियां दे दी जाएंगी। इसी दौरान 732 स्टाफ नर्सों की तैनाती भी कर दी जाएगी। सरकार 82 आयुर्वेद चिकित्सक भी भर्ती कर चुकी है, जबकि 100 अन्य आयुर्वेदिक चिकित्सक भी भर्ती किए जा रहे हैं। फार्मासिस्ट की बैचवाइज और सर्विस आयोग के माध्यम से नियुक्तियां की जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से हिमाचल के लगभग 22 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इस योजना से छूटने वाले लोगों के लिए प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना आरंभ की है। इस योजना में भी पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का प्रावधान है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य राहत योजना के तहत भी गरीब मरीजों के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की गई है। वहीं, मंत्री ने एक बड़ा ऐलान किया है किया है कि प्रदेश सरकार रूटीन मेडिकल चैकअप के लिए 56 टेस्टों को निःशुल्क करने की योजना तैयार कर रही है। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में महिलाओं की डिलीवरी होने पर नवजात शिशुओं को बेबी केयर किट दी जाएगी।
The post अस्पतालों को मिलेगा पूरा स्टाफ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%be/
Post a Comment