नशे से दूर रहें नौजवान

कंगना रणौत ने नववर्ष पर वीडियो जारी कर की अपील

कुल्लू —बालीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत कुछ दिनों का आराम फरमाने के लिए अपने नए बसेरे मनाली  पहुंचीं हैं। मनाली स्थित सिमसा गांव में अभिनेत्री दो-तीनों से रह रही है। मंगलवार को अभिनेत्री ने जहां हिमाचलवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं, वहीं, इस दौरान अभिनेत्री ने हिमाचल में बढ़ रहे नशे पर चिंता जाहिर करते हुए हिमाचली युवाओं से नशे के काले अंधेरे से बाहर उभरने की अपील की है। कंगना  ने युवाओं से कहा कि जिंदगी बहुत  खूबसूरत है। अभिनेत्री ने कहा कि   शास्त्रों में भी लिखा है कि सौ जन्मों के बाद मनुष्य जन्म मिलता है। ऐसे में हिमाचल के युवा नशे से दूर रहें। उन्होंने बाकायदा एक वीडियो के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया है। बता दें कि इन दिनों कंगना रणौत मनु की नगरी मनाली में कुछ पल बिताने के लिए आई  हुई हैं। हालांकि जिला कुल्लू की युवा एसपी ने भी युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए कड़ी मशक्कत  के साथ अभियान छेड़ा हुआ है। वहीं, अब बालीवुड हस्तियां  भी  नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रही हैं। जिसकी पहल नववर्ष पर कंगना रणौत ने की है। जल्द ही अब बालीवुड के सिंघम अजय देवगन भी  नशे के खिलाफ जागरूकता वीडियो जारी करेंगे।

न्यू ईयर पर कंगना की समोसा पार्टी

मनाली —कंगना रणौत ने मनाली के सिमसा गांव में अपने परिवार संग नए साल का जश्न मनाया। सोमवार रात जहां कंगना ने अपने परिजनों के साथ मनाली में घूमने व फैमिली डिनर बाहर करने की योजना बनाई थी, वहीं मनाली की सड़कों पर लंबे ट्रैफिक जाम ने कंगना के सारे प्लान पर पानी फेर दिया। इस बात का जिक्र खुद कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट के माध्यम से किया है। कंगना ने लिखा है कि मनाली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम और परिवार के संग न्यू ईयर समोसा पार्टी। कंगना ने परिवार संग न्यू ईयर पर मनाई समोसा पार्टी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है। कंगना बुधवार को मुंबई लौट रहीं है। वह चंडीगढ़ से मुंबई के लिए फ्लाइट लेंगी। पहले कंगना का अपनी कुलदेवी के पास नए साल में परिवार संग पूजा-अर्चना का कार्यक्रम था, लेकिन अब यह टल गया है।

 

The post नशे से दूर रहें नौजवान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%a8%e0%a4%b6%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8-4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews