पालमपुर –नई मुंबई में हिमाचली लोकगायक धीरज शर्मा और मोनिका शर्मा ने माता की चौकी पेश की। युवा शक्ति मंडल के सौजन्य से एनएल-5 सोसायटी सेक्टर-9 नेरूल नई मुंबई में मां वैष्णो देवी को समर्पित 16वह माता की विशाल चौकी का आयोजन किया गया। पांच जनवरी को आयोजित धार्मिक समारोह के दौरान हिमाचली गायक धीरज शर्मा की टीम ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर मौजूद लोगों को भक्ति के रस में डुबो दिया । इस दौरान भोले नाथ है म्हारा, सारी रात तेरे गुण गाऊं, शेरांवालिए मां शेर की सवारी,आजा दातिए, मिल गया मां खजाना तेरे नाम का, चिंतपूर्णी का सहारा मिलेगा, प्यारी लगदी मिंजो कांगड़े, मां तेरे कुंडलुएं-कुंडलुएं बाल, शिरड़ी वाले साई बाबा, चलो बुलावा आया है, हुण कताई जो न्हसदा धुड़आ, राम नाम दा गैहणा, रब मेरे बाबा बणके आए, चंगे चाहे माड़े तू हालात विच रखी, तू कितनी अच्छी है मां, आदि भजनों की प्रस्तुतियां देकर माहौल भक्तिमय कर दिया। माता की चौकी के दौरान बुल्लेशाह पठानकोट, दिनेश, रवि कमल आदि का भी सहयोग रहा।
The post मुंबई में धीरज शर्मा ने सजाई माता की चौकी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a7%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%9c-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%9c/
Post a Comment