पति-पत्नी के रिश्ते में जहर घोल रहा सोशल मीडिया

 शिमला  —हिमाचल में शोहर-बीवी में झगड़े को फोन और सोशल मीडिया प्रदेश महिला आयोग के दरवाज़े तक पहुंचा रहा है। यह चौंकाने वाला खुलासा प्रदेश महिला आयोग की रिपोर्ट में हुआ है। आयोग में हर माह चार से पांच ऐसे केस ऐसे आ रहे हैं, जिसमें पति-पत्नी में आपस में झगड़ा मात्र इसलिए हुआ, क्योंकि उनका फोन काफी देर से व्यस्त आ रहा था। कहीं, बीवी छिप कर अपने पति की चैटिंग चैक करती पकड़ी गई और उस दौरान पति ने फोन छीन लिया। कई बार पति द्वारा देर रात तक फेसबुक और व्हाट्सऐप पर व्यस्त रहने के कारण भी संबंधों में खटास आ रही है। जब महिला आयोग की कोर्ट में मामला लाया जाता है तो काउंसिलिंग के दौरान पति-पत्नी दोनों आपस में ऐसी शिकायतें करते देखे जा रहे हैं कि संबंधित पक्षों का फोन काफी देर तक व्यस्त आता है। आयोग का मानना है कि हालांकि शिकायत पत्र में संबंधित पक्ष अकसर प्रताड़ना की ही शिकायत करता है, जिसमें गाली देने के बारे में भी शिकायत की जाती है, लेकिन बाद में कोर्ट में मामला लगने के दौरान दोनों पक्ष फोन की व्यस्तता को कारण बताते देखे जाते हैं। इस तरह की सबसे ज्यादा शिकायतें शहरों से आ रही हैं। इसमें यह देखा जा रहा है कि जब पति समय पर घर पर नहीं पहुंचता है तो पत्नी उसे फोन करती है। यदि फोन व्यस्त आए तो दूसरे संबंध होने पर उसकी बीवी शक करती है।

प्रदेश में कुछ ऐसी है स्थिति

आयोग में वर्ष 2018 में लगभग 40 ऐसी शिकायतें आई हैं, जिनमें पति-पत्नी का रिश्ता मात्र इसलिए बिगड़ा, क्योंकि फोन पर लगातार व्यस्त रहने पर दोनों ने एक-दूसरे  पर शक किया। आयोग इस बात को भी मानता है कि काउंसिलिंग के दौरान जब दोनों पक्षों को समझाया जाता है तो उनका फोन के माध्यम से किया शक दूर भी हो रहा है और कई घर टूटने से भी बच रहे हैं।

The post पति-पत्नी के रिश्ते में जहर घोल रहा सोशल मीडिया appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews