राजगढ़ – राजगढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठोड़ निवाड़ गांव में एक नेपाली ने अपनी पत्नी को दराट से काटकर मौत के घाट उतार दिया और बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में बच्ची को स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सचिन मेहता ने राजगढ़ अस्पताल भिजवाया था, लेकिन उसकी नाजुक हालत के चलते पहले सोलन और फिर वहां से आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। राजगढ़ से पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया। वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। यह नेपाली परिवार करीब दो महीने पहले रमेश चंद बरमानी के खेतों में काम करने पहुंचा था। रमेश चंद के अनुसार उन्हें इस वारदात के बारे में गुरुवार सुबह उस समय पता चला, जब वह अपने खेतों में गए। उन्होंने वहां देखा कि आरोपी विशाल थापा अपनी पत्नी जमना (30) को दराट से काटकर मौत के घाट उतार चुका था, जबकि कमरे में खून से लथपथ पड़ी मां की गोद में लगभग दो साल की बच्ची भी तड़प रही थी। इस बच्ची के सिर के पिछले हिस्से पर भी दराट से वार किया गया था। रमेश चंद बरमानी ने बताया कि यह नेपाली परिवार उसके पास लगभग दो महीने से रह रहा था तथा वह इनको सोलन से यहां लाए थे। गुरुवार सुबह से देर शाम तक पुलिस अधिकारी मौके पर छानबीन तथा लोगों से पूछताछ में जुटे रहे। उधर, डीएसपी राजगढ़ दुष्यंत सरपाल ने बताया कि विभिन्न जगहों सहित संभावित भागने के रास्तों पर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों द्वारा नाके लगाए गए हैं तथा शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा।
The post राजगढ़ में नेपाली ने दराट से काटी पत्नी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9f-2/
Post a Comment