आईजीएमसी में ‘हैल्पिंग डेस्क’ का शुभारंभ

शिमला —आईजीएमसी अस्पताल में मरीजों को डाक्टर का पता करने व अस्पताल में टैस्ट रूम, डाक्टर्स वर्किंग डे की जानकारी अब हेल्प डेस्क पर आसानी से उपलब्ध करवाई जाएगी। अस्पताल में हेल्प डेस्क सुविधा का शुभारंभ विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुण जिंदल द्वारा किया गया। इस सुविधा के अस्पताल में शुरू हो जाने से मरीजों को अस्पताल में सिी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी। हेल्प डेस्क के माध्यम से अस्पताल में बाहर से आने वाले मरीजों को डाक्टर्स की जानकारी सहित टैस्ट कहां होते हैं व अस्पताल में कौन से विभाग, कमरा नंबर की जानकारी इस हेल्प डेस्क से मरीजों को आसानी से मिल पाएगी। यह सुविधा अस्पताल में सोमवार से शुरू कर दी गई है। इसकी जानकारी अस्पताल के एमएस डा. जनक राज ने बताया कि इस सुविधा को अस्पताल में शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य यह रहा है कि अधिकतर देखा गया है कि बाहर से आने वाले मरीजों व बुजुर्गों को अस्पताल में इलाज के लिए व डाक्टर की जानकारी के लिए अस्पताल में कौन सा विभाग कहां है इन सबकी जानकारी के लिए अस्पताल के कई चक्कर काटने पड़ते थे। ऐसे में अस्पताल में हेल्प डेस्क के माध्यम से मरीजों को हर जानकारी इस हेल्प डेस्क पर आसानी से उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे मरीजों को अस्पताल में कोई परेशानी नहीं होगी और वह अपना इलाज अस्पताल में अच्छे से करवा पाएगा। हेल्प डेस्क में ओपीडी, टेस्ट, फीस और वार्ड की जानकारी सहित मरीजों के साथ आए तिमारदारों को अब एक से दूसरी जगह नहीं भटकना पड़ेगा। अस्पताल के पर्ची काउंटर के साथ ही हेल्प डेस्क को खोला जाएगा।

The post आईजीएमसी में ‘हैल्पिंग डेस्क’ का शुभारंभ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews