कल से छुट्टियों की आस लिए घर से निकले थे अभागे
नाहन ——श्रीरेणुकाजी-संगड़ाह मार्ग पर शनिवार को हुए निजी स्कूल बस हादसे ने जिला सिरमौर को हिलाकर रख दिया है। शनिवार का दिन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश से पूर्व का अंतिम दिन था। ऐसे में ददाहू स्थित डीएवीएन पब्लिक हाई स्कूल की बस में नियमित सवारियों की तुलना में स्कूली छात्र कम संख्या में सवार थे, अन्यथा मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती थी। डीएवीएन ददाहू की बस (एचपी-71-4993) सुबह जब स्कूली बच्चों को लेकर खड़कोली मोड़ पर पहुंची, तो बस चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और पल भर में ही मासूम नन्हे बच्चों को मानों एक सपना सा महसूस हुआ और पूरा खड़कोली क्षेत्र नन्हे बच्चों की चीखोपुकार से गूंज उठा। चारों ओर बच्चों के चिल्लाने की आवाजें गूंज रही थी। बस चालक का बस से नियंत्रण जहां चालक की अपनी ही जिंदगी पर भारी पड़ गया, वहीं छह मासूम बच्चे भी काल का ग्रास बन गए। जैसे ही स्कूल बस हादसे की खबर श्रीरेणुकाजी व ददाहू क्षेत्र में फैली, तो स्कूली बच्चों के अभिभावक व स्थानीय लोग मौके की ओर अपने निजी वाहन लेकर भागे तथा सभी ने बस हादसे में जगह-जगह पड़े घायल बच्चों, बस के चालक व परिचालक को सड़क तक पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस व 108 का भी इंतजार नहीं किया तथा अपने निजी वाहनों से सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए सभी घायलों को सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया। ददाहू अस्पताल से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज नाहन भेजा गया, जहां पहले ही जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने मेडिकल कालेज प्रशासन को तमाम व्यवस्थाओं के निर्देश दे दिए थे। स्वयं उपायुक्त ललित जैन मौके पर मौजूद रहे। मेडिकल कालेज की ओर से भी चिकित्सकों की पूरी टीम मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. डीडी शर्मा, सीएमओ सिरमौर डा. केके पराशर की अगवाई में घायलों के उपचार की निगरानी कर रहे थे। जैसे ही रेणुकाजी में निजी बस बस हादसे की सूचना नाहन शहर में पहुंची, तो दर्जनों लोग मदद को पहुंच गए। उपायुक्त ललित जैन के आग्रह पर नाहन के समाजसेवियों, जिसमें माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल जैन, रोटरी क्लब नाहन के पूर्व अध्यक्ष मनीष जैन, संजय गोयल, राकेश गर्ग के अलावा दर्जनों समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि आर्थिक मदद को भी आगे आए। यही नहीं, निजी स्कूल संघ ने भी उपायुक्त सिरमौर के आग्रह के बाद घायल बच्चों व उनके परिजनों की मदद के लिए 35 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। जिला सिरमौर निजी शिक्षण संस्थान संघ की ओर से जगदीश ठाकुर, कुंदन ठाकुर, अमोदित चौधरी, केके चंदोला, चांद कमल, शाहिना आलम, उमेश, सोनिया, रमेश ठाकुर, सत्य प्रकाश ठाकुर, कृष्ण कांत, परितोष चौहान आदि ने संयुक्त रूप से घायलों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। मेडिकल कालेज चिकित्सा अधीक्षक डा. डीडी शर्मा ने बताया कि मेडिकल कालेज नाहन के तमाम स्टाफ ने स्कूल बस हादसे के घायलों के उपचार में युद्ध स्तर पर सराहनीय कार्य किया।
आईकार्ड में न अभिभावकों के नंबर, न ही घर का सही एड्रेस
स्कूल प्रशासन की लापरवाही का एक नमूना यह भी सामने आया कि स्कूली बच्चों के पास जो आईकार्ड थे, उसमें बच्चों के न तो अभिभावकों के फोन नंबर अंकित थे, न ही उनके घर का सही पता। अधिकांश बच्चों के पहचान पत्र में केवल ददाहू का पता लिखा गया था, जिसके चलते घायलों के अभिभावकों को सूचित करने में काफी समय तक परेशानी आई। यह बस कुछ समय पूर्व भी किन्हीं कारणों के चलते बाउंड रही थी।
दर्द बांटने पहुंचे कई
मेडिकल कालेज नाहन में जैसे ही दुर्घटना के घायलों के पहुंचने की सूचना मिली तो विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, नाहन के प्रमुख समाजसेवी व भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता भी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। इसके अलावा एससी/एसटी कार्पोरेशन के पूर्व उपाध्यक्ष व रेणुकाजी क्षेत्र से भाजपा नेता बलबीर चौहान, भाजपा जिला प्रवक्ता राकेश गर्ग, रेणुका भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर भी घायलों का हालचाल पूछने नाहन मेडिकल कालेज पहुंच गए थे। घायलों को पीजीआई पहुंचाने के लिए जहां जिला प्रशासन ने एंबुलेंस की व्यवस्था की, वहीं उपायुक्त ललित जैन ने अपना वाहन भी घायल बच्चे के साथ पीजीआई भेजा।
हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच
शिमला। शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बस दुर्घटना के प्रति दुख व्यक्त किया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल स्वयं मौके पर पहुंचे तथा इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था करवाई। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों तथा प्रभावितों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल को मुख्यमंत्री ने घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए हैं और एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने जताया शोक
शिमला। राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिरमौर जिला के रेणुकाजी में हुए स्कूल बस दुर्घटना में सात स्कूली बच्चे शामिल हैं, की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने घायल बच्चों को बेहतर उपचार प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है।
The post मासूमों की चीखों से कराह उठा ददाहू appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a5%80%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%89/
Post a Comment