गले के टॉन्सिल को हलके में न लें, हो सकता है कैंसर

शिमला—बच्चों में पाई जाने वाली यह आम समस्या टॉन्सिल गले में संक्रमण के कारण होते हैं। ऐसे में गले में काफी दर्द होता है। साथ ही खाना खाने में भी दिक्कत होती है, तेज बुखार हो सकता है। यह बैक्टीरियल या वायरल का संक्रमण हो सकता है। इससे बचे रहने के लिए सर्दियों में ठंडी चीजों का प्रयोग करने से बचना चाहिए। खासकर इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए कमला नेहरू अस्पताल की एमएस डा. अंबिका सूद ने बताया कि गले में टॉन्सिल की समस्या लोगों में आम देखने को मिलती है। इस बीमारी के गले के अंदर दोनों तरफ मांस में गांठ बन जाती है। इसके कारण गले में सूजन, तेज दर्द और बोलने में परेशानी होती है। इसके अलावा इससे खाने का स्वाद का भी पता नहीं चलता। इंफैक्शन, वैक्टीरिया, गलत खान पान या मौसम के बदलाव के कारण होने वाली इस समस्या के कारण कई बार कब्ज की समस्या भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि गले में किसी तरह की कोई परेशानी हो तो समय में डाक्टर को दिखाया जाना चाहिए। यदि इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। अधिकतर देखा गया है कि लोग इस समस्या को हल्के में ले लेते हैं और इससे गले में टॉन्सिल का कैंसर जैसी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। ऐसे में गले का कैंसर, कैंसर का एक समूह है जिससे टॉन्सिल से लैरिक्स (वॉयस बाक्स) तक कहीं भी टयूमर हो सकता है। यह आमतौर पर उन कोशिकाओं में शुरू होता है जो गले में होती हैं। ऐसे में डाक्टर ने लोगों को राय दी है कि वह अपने बच्चों के स्वास्थ्य को हल्के में न ले।

The post गले के टॉन्सिल को हलके में न लें, हो सकता है कैंसर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews