आधे शिमला में ब्लैक आउट, सड़कों पर उतरे लोग

शिमला—शिमला के ठंडे मौसम में यदि बत्ती गुल हो जाए तो लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसा ही शिमला शहर में सोमवार को हुआ जहां लगभग आधे क्षेत्रों में पूरा दिन बिजली नहीं थी। गनीमत यह रही कि शिमला में पूरा दिन अच्छी धूप निकली थी वरना लोग ठंडे से ठिठुरते रहते। जानकारी के अनुसार जतोग से भराड़ी के लिए बनी 33 केवी की बिजली लाइन अनाडेल के जंगल में पड़ने वाले नाले पर टूट गई। इस ट्रांसमिशन लाइन में लगा कंडक्टर टूट जाने की वजह से तारें छूट गईं, जिसे ठीक करने में पूरा दिन लग गया। सुबह 9 बजे के करीब यहां से बिजली की सप्लाई बंद हो गई जो कि देर रात तक बहाल नहीं हो पाई। सुबह से रात तक बिजली न आने से संजौली में गुस्साए लोग रात आठ बजे सड़कों पर उतर आए। जतोग से भराड़ी के लिए 33 केवी की बड़ी ट्रांसमिशन लाइन है, जिससे करीब आधे शिमला को बिजली सप्लाई की जाती है। इससे भराड़ी, संजौली, कलस्टन, लक्कड़ बाजार, माल रोड व जाखू के एरिया जुड़े हैं जहां की एक बहुत बड़ी आबादी को पूरा दिन बिना बिजली के रहना पड़ा। लोगांे को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के बाजार वार्ड को भी यहीं से बिजली जाती है वहां भी दुकानों में दिन में अंधेरा छाया रहा। पूरा दिन लोग बिजली के इंतजार में रहे और व्यापारियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ। बताया जाता है कि लक्कड़ बाजार, कलस्टन आदि के साथ आईजीएमसी एरिया भी पड़ता है जहां पर भी परेशानी पेश आई है। यहां मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली बोर्ड ने हालांकि पूरी तरह से आपूर्ति को बंद नहीं होने दिया और बीच-बीच में खलीणी लाइन से आपूर्ति करता रहा परंतु इससे लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिल पाई। बिजली बोर्ड के कर्मचारी पूरा दिन यहां अनाडेल के जंगल में काम में जुटे रहे। पिछले कुछ दिनों से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति में बाधा पेश आ रही है। इसका मुख्य कारण ओवर लोडिंग है।

संजौली में लोगों ने दिया धरना

सुबह से रात तक बिजली न आने से संजौली में गुस्साए लोग रात आठ बजे सड़कों पर उतर आए।, जिन्होंने बिजली बोर्ड और प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जताया। खबर लिखे जाने तक बिजली नहीं थी। शहर में छोटा शिमला, मल्याणा, कुसुम्पटी व साथ लगते क्षेत्रों में ब्लैक आउट रहा।

The post आधे शिमला में ब्लैक आउट, सड़कों पर उतरे लोग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews