ऊना जनमंच के खाने में कीड़े!

भोजन पर सवाल छोड़ गया जिला का आठवां कार्यक्रम

 ऊना —ऊना जिला के अंतर्गत चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत जोल में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में लोगों के लिए बनाए गए खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो गए। जनमंच के दौरान जब कई लोग खाना खा रहे थे, तो खाने में कथित तौर पर कीड़े निकले, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। खाने में कीड़े निकलने की बात आग की तरह अन्य लोगों में भी फैल गई। हालांकि बाद में अन्य लोगों ने भी इस जनमंच कार्यक्रम में खाना खाया, लेकिन सुरेंद्र नाम का व्यक्ति अपना खाना बीच में ही छोड़ कर चला गया, जिसकी लोगों में काफी चर्चा रही। रविवार को ऊना जिला का आठवां जनमंच जोल में आयोजित किया गया। इसमें खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने विशेष रूप से शिरकत की। इस दौरान लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया गया, लेकिन यह जनमंच कई सवाल भी छोड़ गया। एक ओर जहां जनमंच चल रहा था, दूसरी ओर कई लोग बीच जनमंच में ही खाना खाने चले गए, लेकिन अचानक ही एक व्यक्ति के खाने में कीड़े निकल आए। इस मसले को मीडिया द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री के समक्ष भी रखा गया। मंत्री भी यह कह गए कि अभी तक तो खाना ही शुरू ही नहीं हुआ है, तो ऐसे में कीड़े कहां से निकलेंगे। शायद खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इस बात से अनभिज्ञ थे कि एक ओर जहां वह समस्याएं सुन रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर लोगों को खाना भी परोसा जा रहा है। वहीं, मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर और उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने यह भी कहा कि यदि इस तरह की बात है तो इसे चैक किया जाएगा। उन्होंने इस मामले की जांच के भी निर्देश दिए है। बताया जा रहा है कि जनमंच में खाने में कीड़े निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।

The post ऊना जनमंच के खाने में कीड़े! appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bc/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews