अब प्रदेश में भी वसूला जाएगा ट्रांसपोर्ट टैक्स

धर्मशाला – अब हिमाचल प्रदेश परिहवन विभाग पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर ट्रांसपोर्ट टैक्स वसूल करेगा। अब तक प्रदेश के वाहनों को पड़ोसी राज्य में प्रवेश करने पर भारी भरकम टैक्स चुकाना पड़ता था, लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रांसपोटर कम टैक्स देकर ही अधिक लाभ कमा रहे थे, लेकिन अब नियमों में संशोधन कर राज्य के राजस्व बढ़ाने के लिए पंजाब व हरियाणा के बराबर ही टैक्स लिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश परिहवन विभाग ने तुंरत प्रभाव से पंजाब व हरियाणा की तर्ज पर टैक्स वसूलने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। प्रिंसीपल सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट जेसी शर्मा ने परिवहन विभाग, उपायुक्त सहित संबंधित विभागों को नोटिफिकेशन जारी कर दी है। उधर, प्रबंधक निदेशक बेदी ट्रैवल मनमोहन बेदी और मोहित बेदी प्रबंध निदेशक न्यू बेदी ट्रैवल्ज ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। हिमाचल मोटर व्हीकल रूल-1999 के 69-ए में बदलाब कर राज्य के ट्रांसपोटरों को बड़ी राहत प्रदान की है।

The post अब प्रदेश में भी वसूला जाएगा ट्रांसपोर्ट टैक्स appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews