शिमला – प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों से पांच दिन में हर आवश्यक जानकारी भेजने के निर्देश दिए है। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश दिए हैं कि स्कूलों द्वारा आवश्यक जानकारी भेजने में अगर देरी की जाती है, तो ऐसे में उपनिदेशकों और उच्च शिक्षा के संबधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के निजी स्कूल किस आधार पर छात्रों को सुविधाएं दे रहे हैं, वहीं छात्रों को किस लार्निंग आउटकम्स प्लान के तहत पढ़ाया जा रहा है, इसकी जानकारी भेजने के भी आदेश दिए है। बता दें कि निजी स्कूलों से हर साल विभाग जानकारी लेता है। इसके तहत निजी स्कूलों को यह बताना आवश्यक होता है कि उन्होंने पिछले सत्र में आरक्षित सीटों पर कितने छात्रों को दाखिला दिया है, वहीं एक साल में कितनी फीस बढ़ाई है। विभाग ने साफ किया है कि स्कूलों को पांच दिन में यह जानकारी भी परफॉर्मा में भरकर देनी होगी।
The post साल भर की गतिविधियों की रिपोर्ट दें प्राइवेट स्कूल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ad%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%bf/
Post a Comment