शिक्षकों के दबाव में झुका शिक्षा विभाग
शिमला – हिमाचल प्रदेश के समर स्कूलों में जनवरी की छुट्टियों की जगह स्प्रिंग ब्रेक देने का फैसला शिक्षा विभाग को शिक्षकों के दबाव में आकर मात्र तीन घंटों में बदलना पड़ा। बता दें कि शिक्षा विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर कहा था कि अब समर स्कूलों में विंटर अवकाश न होकर अप्रैल में स्प्रिंग ब्रेक दी जाएंगी। हैरत है कि शिक्षा विभाग का यह आदेश समर स्कूलों में सेवाएं दे रहे शिक्षकों को रास नहीं आया। यही वजह है कि शिक्षा विभाग के इस फैसले से नाखुश शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री व विभाग को झुकने पर मजबूर कर दिया। इसी वजह से अब जनवरी माह में छात्रों को होने वाली छुट्टियां रद्द नहीं होंगी। इस शैक्षणिक सत्र में समर स्कूलों में छात्रों को जनवरी में दस व आठ दिन का अवकाश मिलेगा। वहीं अप्रैल में मिलने वाला स्प्रिंग ब्रेक फिलहाल इस साल से न होकर अगले वर्ष से मिलने की बात कही जा रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने समर स्कूलों का विंटर अवकाश रद्द कर दिया था। बता दें कि समर स्कूलों में विंटर अवकाश रद्द होने की वजह से शिक्षकों व छात्रों को भी बड़ा झटका लगा था। जनवरी में होने वाली आठ दिन की छुट्टियों को देखते हुए अभिभावकों और शिक्षकों ने अपने घूमने का प्लान बना लिया था। यही वजह है कि बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा विंटर अवकाश रद्द करने की अधिसूचना से हर जगह चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। समर स्कूलों में विंटर विकेशन रद्द करने का फैसला सोशल मीडिया में भी इस तरह फेल गया कि हर तरफ इसका विरोध होने के साथ ही कई लोग इसका समर्थन भी कर रहे थे। बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा पहले जारी की गई अधिसूचना में कहा गया था कि अब इन स्कूलों में विंटर ब्रेक नहीं, बल्कि इसकी जगह स्प्रिंग ब्रेक होगी। इसके तहत अप्रैल माह में पहली से दस अप्रैल तक छात्रों को छुट्टियां मिलनी थीं। वहीं बुधवार को जब देर शाम उच्च शिक्षा निदेशक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस सत्र में छुट्टियों का शेड्युल पुराना ही रहेगा। उन्होंने कहा कि अगले सत्र में समर स्कूलों में छुट्टियों में बदलाव किया जाएगा। इसके साथ ही उच्च शिक्षा निदेशक ने जिला उपनिदेशकों को यह भी आदेश जारी किए हैं कि छुट्टियों के बाद समर स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को ठंड के दौरान जल्दी स्कूल न जाना पड़े, इसके लिए स्कूलों में प्रार्थना सभा के समय को बदला जाए। अहम यह है कि उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि उपनिदेशक जल्द स्कूलों में छुट्टियों के बदलाव को लेकर प्रोपोजल और सुझाव भेजें। उसके बाद समर स्कूलों में इस सेशन के खत्म होने के बाद अवकाश के शेड्यूल में परिर्वतन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि समर स्कूलों में विंटर अवकाश को रद्द करने का फैसला विधायक मंडल की बैठक में लिया गया था। समर स्कूलों में छुट्टियों के समय में बदलाव करने के पीछे शिक्षा विभाग का हवाला था कि इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। विंटर स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों को रद्द करने के साथ यह भी कहागया था कि बोर्ड की परीक्षा देने वाले दसवीं, जमा दो के छात्रों की एक्स्ट्रा कक्षाएं भी लगाई जाएं। उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाएं देने जा रहे छात्रों में से कमजोर छात्रों को अलग से चुना जाए और उनकी अलग से कक्षाएं लगाई जाएं।
कई जिलों में छात्रों की बढ़ सकती थी टेंशन
प्रदेश के कई स्थानों में जैसे कि रामपुर, सुन्नी, तत्तापानी, मंडी, बिलासपुर और नदी के किनारे स्थित कई क्षेत्रों में छात्रों को धुंध और कोहरे के बीच कक्षाएं लगाना भारी पड़ सकता था। बता दें कि नदी के किनारे स्थित कई जिलों में दोपहर बाद ही सूरज दिखाई देता है, ऐसे में समर विकेशन न होने की वजह से शिमला जिला के कई क्षेत्रों सहित अन्य जिलों में विभाग का यह फैसला छात्रों पर भारी पड़ सकता था।
The post सर्दियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला तीन घंटे में पलटा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9b%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%a6/
Post a Comment