योजना को लेकर वायरल हो रहे मैसेज पर प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिलासपुर —प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को लेकर वायरल हो रहे एक मैसेज ने लोगों को असमंजस में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में योजना के तहत पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी बताई जा रही है। वहीं, उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया व स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर एमओएच डा. परविंद्र ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि फिलहाल आयुष्मान योजना में पंजीकरण के लिए कोई अंतिम तिथि तय नहीं की गई है। योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण और गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया चलती रहेगी। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण कराने के लिए लोग नजदीकी लोकमित्र केंद्र में जाकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। लोकमित्र सेवा केंद्रों में 30 रुपए शुल्क लेकर गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। योजना के मोबाइल ऐप से भी लोग अपनी पात्रता का पता लगा सकते हैं। योजना को लेकर कोई नई गाइडलाइन स्वास्थ्य विभाग या प्रदेश सरकार ने जारी नहीं की है।
यह है वायरल संदेश
‘13 से 70 साल के 10 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपए का निःशुल्क बीमा किया जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2019 है। तो जल्दी करें और इस मैसेज को अपने सभी दोस्तों को भी भेजें, ताकि इस योजना का लाभ सभी को मिल सके।’ पंजीकरण के लिए संदेश में एक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है। इसमें लोगों को क्लिक कर अभी आवेदन करने के लिए कहा जा रहा है।
पुलिस ने भी जारी किया अलर्ट
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अशोक कुमार ने भी इस संबंध में एक अलर्ट जारी किया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों को फर्जी संदेश और वेबसाइट से सावधान रहने की अपील की है। संदेश में दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है। किसी भी मदद के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 76509-50401 और 76509-50402 जारी किया गया है।
The post आयुष्मान में रजिस्ट्रेशन की कोई डेडलाइन नहीं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8/
Post a Comment