शिमला —जयराम सरकार का 10वां जनमंच बर्फबारी और बारिश भी नहीं रोक पाई। रविवार को कंपकंपाती ठंड और बर्फबारी-बारिश के बीच भी जनमंच खूब सजा। रविवार को प्रदेश के दस विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जनमंच कार्यक्रम पहले से ही तय हुए थे। इस बीच प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र खास कर जिला शिमला में हिमपात और बारिश, वहीं मैदानी इलाके में बारिश भी लोगों के कदम नहीं रोक पाई। हालांकि लोगों की संख्या पहले के जनमंच मुकाबले कम थी, लेकिन शिकायत लेकर मंत्री के समक्ष पहुंचे लोग काफी उत्साहित दिखे। इस बार के जनमंच कार्यक्रम के दौरान 2125 शिकायतें मंत्रियों के समक्ष आई। जिसमें से अधिकांश का निपटारा ऑन दि स्पॉट किया गया। जनमंच में नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र की आठ पंचायतों, भटियात की 11, बड़सर की नौ, नूरपुर की 14, मनाली की दस, मंडी की 14, पांवटा साहिब की 15, दून की छह, चिंतपूर्णी की दस और शिमला ग्रामीण विधानसभा की 11 पंचायतें शामिल थी। कुल मिलाकर 108 ग्राम पंचायतों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित अब तक के जनमंच में 30 हजार से अधिक शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जिसमें से 25 हजार का निपटारा हो चुका है। जनमंच में मंत्रीकिशन कपूर चिंतपूर्णी की ग्राम पंचायत जोल, सुरेश भारद्वाज शिमला ग्रामीण के घणाहट्टी, अनिल शर्मा मंडी के मेला ग्राउंड सैगलू, सरवीण चौधरी भटियात की पंचायत रायपुर, विपिन परमार बड़सर की पंचायत ननावां, रामलाल मार्कंडेय दून की पंचायत पट्टा बरियां, वीरेंद्र कंवर नयनादेवी के मंदिर ट्रस्ट स्टेडियम नश्नादेवी, विक्रम सिंह नूरपुर की पंचायत भडवार और सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सहजल ने पांवटा साहिब की पंचायत पुरूवाला में लोगों की शिकायतें आन दि स्पॉट निपटाईं। मनाली विधानसभा क्षेत्र के रायसन में जनमंच की अध्यक्षता उपायुक्त युनूस ने की। हालांकि यहां वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करनी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते वह नहीं आ सके।
किस जिले में कितनी आई शिकायतें
जनमंच में सबसे अधिक दून विधानसभा क्षेत्र के तहत पट्टाबेरियां में 314 शिकायतें आई, जबकि चिंतपूर्णी के जोल में 299, शिमला के घणाहट्टी में 225, भटियात के सादल में 150, बड़सर के बडाल में 87, पांवटा साहिब के पुरूवाला में 144 और कुल्लू के रायसन में 127 शिकायतें आई, जिसमें से अधिकांश शिकायतों का निपटारा किया गया।
The post बर्फ-बारिश में भी नहीं रुका जयराम का जनमंच appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ab-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%95/
Post a Comment