शिमला—शिमला जिला के सरकारी स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले छात्रों को एक्स्ट्रा कक्षाएं स्कूलों में लगानी होंगी। जिला शिमला उच्च शिक्षा निदेशक नेे इस बारे में स्कूल को जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि फरवरी तक शीतकालीन छुट्टियों की वजह से छात्र पढ़ाए गए सिलेबस को न भूलें इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियों में एक्स्ट्रा कक्षाएं लगाने के बारे में कहा गया है। जिला निदेशक ने स्कूल प्रबंधन को कहा है कि जो छात्र पढ़ाई में कमजोर हैं, उन छात्रों को छुट्टियों के दौरान भी एक व दो घंटे के लिए स्कूल बुलाएं। विभाग ने स्कूलों को आदेश दिए है कि अंग्रेजी, सांइस, मैथ के सिलेबस को छुट्टियों के दौरान एक बार और छात्रों से रिविजन करवाएं, इससे बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान छात्रों को कोई पेरशानी नहीं होगी। उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा है कि छात्रों को बोर्ड के प्रश्न पत्रों के पेर्टन के माध्यम से परीक्षाओं की तैयारियां करवाई जाएं। इस बार विभाग ने सिर्फ उन्हीं छात्रों को एक्स्ट्रा कक्षाएं लगाने के बारे में कहा है, जो छात्र पढ़ाई में कमजोर हैं।
The post छुट्टियों में भी लगेंगी एक्स्ट्रा क्लासेज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment