ठंड का प्रकोप जारी घरों में दुबके लोग

 ठियोग —पिछले एकाध दिन से मौसम में आए बदलाव के बाद शनिवार को ऊपरी शिमला के कई इलाकों में बर्फ  के फाहें गिरे जिससे कि तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान दिनभर ठंडी हवाओं का दौर चलता रहा और लोग जहां अकसर बागीचों और खेतों में नजर आते थे शनिवार को ठंड के कारण घरों में ही दुबके रहे। फागू, कुफरी, छराबड़ा, नारकंडा सहित कई अन्य इलाकों में हुई पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद सैलानियों की संख्या भी बढ़ गई है। मौसम में आए अचानक बदलाव के बाद ऊपरी शिमला के सहित आसपास के इलाकों में खासतौर से सैलानियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। कुफरी, छराबड़ा, नारकंडा आदि में गत दिनों बर्फबारी के कारण लोगों में भी खुशी का माहौल है।

उमड़ा पर्यटकों का हजूम

क्षेत्र के पर्यटक स्थलों में पिछले दिनों बर्फ गिरने के बाद जश्न में डूबे पर्यटकों की संख्यां बड़ी है। पर्यटक खुशी के माहौल में नजर आ रहे है। इन क्षेत्रों में होटल आदि भी फूल नजर आ रहे हैं

फिसलन के कारण टकरा रही गाडि़यां

कुफरी छराबड़ा आदि पर्यटक स्थलों में बर्फ जीम होने के कारण हररोज गाडि़यां आपस में टकरा रही है। इस कारण जाम की भी स्थिति बन रही है। इन क्षेत्रों में सैलानी अधिक देखने को मिल रहे हैं ऐसे में गाडि़यां हर कहीं खड़ी की जा रही है औी इससे जाम भी लग रहा है।

The post ठंड का प्रकोप जारी घरों में दुबके लोग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews