शरद सुंदरी बनने को परियों की खास तैयारी

प्रतियोगिता का स्तर ऊंचा उठाने में आगे आया प्रशासन, प्रतिभागियों को दी जा रही विशेष टे्रनिंग

कुल्लू    —राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल का स्तर बढ़ने के बाद आज कार्निवाल की कुछ प्रतियोगिताओं के स्तर के इजाफा देखने को मिल रहा है। इसमें एक है मिस मनाली यानी शरद सुंदरी प्रतियोगिता। पिछले कुछ सालों से मिस मनाली यानि शरद सुंदरी प्रतियोगिता के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रशासन व कार्निवाल कमेटी के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं, इस बार एडवाइजरी कमेटी की सदस्यों में शामिल शालू घरसंगीव उनकी पूरी टीम ने युवतियों को निखारने में कड़ी मेहनत की है। युवतियों को मंच पर उतारने से पहले कई तरह के टास्क उनको दिए गए। यही नहीं, इस बार लड़कियों की ड्रेसिंग का भी खास ध्यान रखा गया है। इसी के साथ फिटनेस के गुर भी प्रतिभागियों को सिखाए जा रहे हैं। ये टिप्स युवतियों के कितने काम आए, इसका पता छह जनवरी को चलेगा। प्रतियोगिता में 30 युवतियों हिस्सा ले रही हैं। बता दें कि पहले शरद सुंदरी प्रतियोगिता में मिलने वाले नंबर यहां टीम को मिलते थे। ऐसे में कई बार ऐसी युवतियां भी प्रतियोगिता का हिस्सा रहत थीं, जिन्होंने कभी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग तक नहीं लिया होता था। बाहरी राज्यों से आने वाले कलाकारों में भी इस बात की नाराजगी देखने को मिलती थी। यही नहीं, अंतिम परिणाम से नाखुश लोग निर्णायक मंडल या कार्निवाल कमेटी पर कई तरह के आरोप जड़ देते थे। प्रशासन ने इस तरह के विवादों के बचने के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए हैं।

जीतने वाली प्रतिभागी को मिलेंगे ढेरों इनाम

शरद सुंदरी प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली तीन प्रतिभागियों को न केवल मनाली प्रशासन की ओर से नकद इनाम मिलेगा, बल्कि बाहरी राज्य में घूमने के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसी के साथ विभिन्न कंपनियों की ओर से भी विजेता युवतियों को कई गिफ्ट दिए जाएंगे।

The post शरद सुंदरी बनने को परियों की खास तैयारी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a4%a6-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews