राजधानी में फिर होगी बंदरों की नसबंदी

शिमला—राजधानी शिमला में बंदरों की नसबंदी फिर से शुरू होगी। हालांकि नसबंदी की प्रक्रिया वर्ष 2006 से शुरू हुई थी, बावजूद इसके बंदरों की संख्या में कमी नहीं आई। इसे देखते हुए वन विभाग की वाइल्ड लाइफ विंग ने इस साल भी नसबंदी का काम शुरू करने का निर्णय लिया है। पूरे प्रदेश में इस साल 20 हजार बदंरों की नसबंदी करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से शिमला शहर में कम से कम पांच हजार बंदरांे की नसबंदी होनी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले साल शिमला में 1365 बंदरों की नसबंदी हुई। इसके साथ-साथ नगर निगम के दायरे में बंदरों को मारने की अनुमति भी दी गई थी, लेकिन एक भी बंदर मारा नहीं गया। अब तो बंदरों को मारने की अवधि भी समाप्त हो चुकी है। इसे देखते हुए वाइल्ड लाइफ विंग ने पूरे प्रदेश सहित शिमला में बंदरों की नसबंदी करने का निर्णय लिया है। शिमला की सीमा शोघी से लेकर जाखू तक बंदरों का इतना आतंक हो चुका है कि यहां आने वाले सैलानियों को भय के साये में घूमना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि यूपी और राजस्थान की वाइल्ड लाइफ टीम यह पता करने शिमला आई थी कि हिमाचल के बंदरों से कैसे निजात मिल सकती है। प्रदेश वाइल्ड लाइफ विंग ने अब मॉडर्न तरीके से बंदरों से निपटने का तरीका भी अपना, लेकिन निजात नहीं मिल पाई। इसके लिए यूपी और राजस्थान से दो टीमें यहां पहुंच कर सर्वे भी करके चली गईं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2015 में हुई गणना के मुताबिक प्रदेश में 2 लाख 7 हजार बंदर हैं, जिसमें से 1 लाख 70 हजार बंदरों की नसबंदी हो चुकी है। बताया गया कि पिछले साल 20 हजार बंदरों की नसबंदी हुई। इस बार भी वन विभाग ने 20 हजार बंदरों की नसबंदी का टारगेट फिक्स किया है। उल्लेखनीय है कि 2016 में नगर निगम शिमला के दायरे में खूंखार बंदरों को मारने की अनुमति केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने दी थी। यहां तक कि दो बार एक्सटेंशन भी मिली थी। बावजूद इसके एक भी बंदर नहीं मारा गया।

मंकी वॉचर भी नहीं मार पाए शिमला के बंदर

वन विभाग ने राजधानी शिमला में लोगों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नौ मंकी वॉचर्स तैनात किए थे। हैरानी इस बात की है कि इन मंकी वॉचर्स ने एक भी बंदर नहीं मारा। लोगों की सुरक्षा के लिए ही नौ मंकी वॉचर्स को ईको बटालियन कुफरी से शिमला में तैनाती दे दी गई। वाइल्ड लाइफ विंग हैड क्वार्टर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक एक भी बंदर मारने की रिपोर्ट नहीं है।

The post राजधानी में फिर होगी बंदरों की नसबंदी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews