प्रदेश को वायब्रेंट गुजरात का न्योता

19 को जाएगी टीम, प्रस्तुति देने के साथ बुलाए जाएंगे निवेशक

शिमला —हिमाचल प्रदेश को यहां इन्वेस्टर मीट से पहले वायब्रेंट गुजरात का न्योता मिला है। हर साल गुजरात सरकार अपने यहां निवेशक लाने के लिए इसका आयोजन करती है, जिसके सफल परिणाम उस राज्य में देखने को मिले हैं। हिमाचल भी इसी तर्ज पर इन्वेस्टर मीट का बड़ा आयोजन करने की तैयारी में है, जिससे पहले गुजरात से सबक लेने के लिए हिमाचल के अधिकारियों की टीम 19 जनवरी को गुजरात जाएगी। यह टीम वहां जाकर निवेशकों से मिलेगी और उन्हें हिमाचल में आने का न्यौता देगी। जून में हिमाचल में भी इन्वेस्टर मीट हो रही है, जिसमें सरकार ने 85 हजार करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उद्योग विभाग की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है। अब गुजरात जाकर यह अधिकारी बताएंगे कि हिमाचल में किस तरह की रियायतें दी जा रही हैं या आने वाले समय में क्या रियायतें यहां सरकार देगी। उद्योग निदेशक की अगवाई में टीम गुजरात जा रही है। शनिवार को इसे लेकर अफसरों ने चर्चा की और एक ड्राफ्ट तैयार किया। जहां एक तरफ वायब्रेंट गुजरात में हिमाचल निवेशकों से चर्चा करेगा तो दूसरी ओर यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उद्योग विभाग व दूसरे विभागों के प्रयासों के बारे में जानेंगे। उनसे पूछा जाएगा कि उन्होंने इन्वेस्टर मीट के लिए अभी तक क्या कुछ किया है। सभी संबंधित विभागों के सचिवों को प्रेजेंटेशन देने के लिए कहा गया है, जो बताएंगे कि उनके क्षेत्र में किस तरह से निवेश आएगा।

फिर 500 करोड़ कर्ज लेगी प्रदेश सरकार

शिमला— प्रदेश सरकार 500 करोड़ का और ऋण लेने जा रही है। जानकारी के मुताबिक आठ जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को इस कर्ज के लिए प्रदेश सरकार ऑनलाइन आवेदन करेगी। एक महीने पहले भी सरकार 500 करोड़ का ऋण ले चुकी है।

 

The post प्रदेश को वायब्रेंट गुजरात का न्योता appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews