कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना, सुपर टाइम स्केल मिला
शिमला —हिमाचल काडर के नौ आईएएस अफसरों को पदोन्नति के साथ उच्च वेतनमान का तोहफा मिला है। सात अधिकारी प्रदेश में ही सेवाएं दे रहे हैं, जबकि दो अफसरों को प्रदेश से बाहर होने की वजह से प्रोफोर्मा प्रोमोशन दी गई है। मंगलवार को कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आईएएस अफसर विकास लाबरू व बीसी बडालिया को सुपर टाइम स्केल दिया गया है। उनका वेतनमान 1,44,200-2,18,200 का होगा। इन अधिकारियों को 16 साल की सेवा अवधि के बाद सुपर टाइम स्केल दिया गया है। प्रदेश से बाहर प्रतिनियुक्ति पर गई एम सुधा देवी को प्रोफोर्मा प्रोमोशन दी गई है। वह प्रतिनियुक्ति पर तमिलनाडू में तैनात हैं। उनको वापस लोटने पर ही पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा। तीन आईएएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल दिया गया है। इनमें एसडीएम करसोग अपूर्व देवगन, एसडीएम चौपाल मुकेश रेपसवाल व एसडीएम बिलासपुर प्रियंका वर्मा शामिल हैं। वहीं, दो आईएएस अफसरों, जिनमें डा. एसएस गुलेरिया व हंसराज शर्मा को भी प्रोमोशन के साथ उच्च वेतनमान दिया गया है। इसके साथ ही इंटरकाडर प्रतिनियुक्ति पर पश्चिम बंगाल गई प्रियातु मंडल को प्रोफोर्मा प्रोमोशन दी गई है।
विकास एसडीएम अर्की
प्रदेश सरकार ने एचएएस अधिकारी विकास शुक्ला का तबादला एसडीएम अर्की के पद पर किया गया है। इससे पहले उन्हें सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू के पद पर स्थानांतरित किया गया था। वहीं, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू भाग चंद नेगी को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।
The post नौ आईएएस अफसर प्रोमोट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%a8%e0%a5%8c-%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%8f%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%ab%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%9f/
Post a Comment