जवाली —पर्यटकों को पौंग झील की सैर करवाने के लिए वन्य प्राणी विभाग द्वारा तीन लकड़ी की बोट व एक स्पीड बोट का प्रावधान किया है। वन्य प्राणी विभाग द्वारा लकड़ी के वोट में रेंसर दी गढ़ी तक आने-जाने तथा झील की सैर के 300 रुपए प्रति व्यक्ति रेट तय किए हैं, जबकि स्पीड बोट में बैठकर झील का नजारा देखने वालों को पहले यह बोट बुक करवानी होगी। स्पीड वोट में एक चालक, एक सहायक सहित चार लोग बैठ सकते हैं। खास बात यह है कि पर्यटकों को जलस्तर अधिक होने पर भी रेंसर दी गढ़ी सहित पौंग झील का नजारा देखने के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। वन्य प्राणी विभाग ने इसके अलावा बैटरी ऑपरेटेड वाहन भी खरीदा है, जिसके लिए झील के साथ-साथ रास्ता बनाया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि शोर वाले वाहनों की आवाज सुनकर प्रवासी पक्षी उड़ जाते हैं। गौर हो कि यहा पर्यटकों को झील का नजारा देखने व रेंसर दी गढ़ी तक जाने के लिए शिकारियों की नावों का सहारा लेना पड़ता है। अब पर्यटकों को इससे निजात मिल जाएगी। वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर के डीएफओ कृष्ण कुमार ने कहा कि विभाग के पास पर्यटकों के लिए चार बोट हैं।
The post पौंग झील की सैर को चार बोट हर पल तैयार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%aa%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%9d%e0%a5%80%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%9f-%e0%a4%b9/
Post a Comment