बालीचौकी —धर्मशाला रैली को लेकर सरकारी तंत्र के इस्तेमाल को लेकर हमलावर हुए विपक्ष पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तीखा पलटवार किया है। रैली को लेकर बार-बार सवाल कर रहे कांग्रेस नेताओं पर सीएम ने कहा है कि अगर हम सवाल करेंगे, तो वे मुश्किल में आ जाएंगे। सीएम ने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के एकदिवसीय दौरे के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यदि हम जवाब मांगने लगे, तो उन्हें बहुत जवाब देने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों के पूछे सवाल पर कहा कि धर्मशाला रैली के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के आरोप पर मुझे सिर्फ इतना ही कहना है कि ये आभार रैली सरकारी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को एक साल में साढ़े नौ हजार करोड़ की मदद दी है।
शिलान्यास/ घोषणाएं
बालीचौकी में तहसील कल्याण कार्यालय और हेलिपैड की घोषणा 5.50 करोड़ के बाढ़ सुरक्षा कार्य की आधारशिला 41.37 करोड़ से बनने वाली ‘बालीचौकी और बहु ग्राम समूह जलापूर्ति योजना’ का शिलान्यास मुराह में उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा फुटिधार-तांदी और गहराखड-दावड़ा सड़क के लिए दस लाख मुराह-कांडीधार और बसन में महिला मंडल भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए गचीगर से सेरी के बीच स्पेन लगाने के लिए सात लाख तीन करोड़ की लागत से निर्मित थलौट से कलहानी सड़क का उद्घाटन मंडी-मुराह के बीच बस को हरी झंडी काऊ और देवधार में 1.10 करोड़ की उठाऊ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास
राहुल रैली पर कितने खर्चे, बताएं
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमलवार होते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पांच दिन पहले मंडी में आयोजित राहुल गांधी की रैली में एचआरटीसी के 75 लाख रुपए सरकारी खजाने से लुटा दिए गए। इसके अलावा भी करोड़ों रुपए का खर्चा किया गया। कांग्रेसी बताएं कि मंडी में आयोजित रैली के दौरान राहुल गांधी किस संवैधानिक पद पर थे और वहां रैली पर कितना खर्च किया गया। उन्होंने कहा कि अगर हम अधिक सवाल-जवाब करने लगे, तो कांग्रेसियों को मुश्किल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र में भाजपा सरकार है। ऐसे में आभार रैली पर क्या हर्ज है।
The post हम सवाल करेंगे तो होगी मुश्किल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%b9%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b6/
Post a Comment