गुम्मा बना कबड्डी चैंपियन

सुन्नी -उपमंडल शिमला ग्रामीण के गुम्मा में आयोजित तीन दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खेल समिति गुम्मा की टीम चैंपियन बनी। फाइनल मैच गुम्मा एवं हिमाचल विद्युत बोर्ड की टीम के मध्य खेला गया। कांटे की टक्कर के उक्त मैच में दोनों टीमों ने उम्दा प्रदर्शन किया। इस कारण दर्शकों में भी रोमांच बना रहा। दोनों टीमें अंत तक एक दूसरे पर भारी पड़ती रही। आलम यह रहा कि विजेता टीम महज एक एक से जितने में सफल रही। खेल समिति गुम्मा की टीम ने 25 एवं हिमाचल विद्युत बोर्ड की टीम ने 24 अंक अर्जित किए। खेल समिति गुम्मा एवं किसान मोर्चा गुम्मा के सौजन्य से कराई गई कबड्डी प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता टीम को 31000 एवं उपविजेता टीम को 15000 रुपए ईनाम स्वरूप प्रदान किए गए। गुम्मा जैसे छोटे से कस्बे में पहली बार आयोजित ओपन कबड्डी प्रतियोगिता की बतौर मुख्यातिथि उपस्थित शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन करवाने से युवाओं में छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है। ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे आयोजन करवाने के लिए सामूहिक तौर पर लोगों को आगे आना चाहिए। नशे की प्रवृति को रोकने के मकसद से आयोजित की गई उक्त प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता बधाई के पात्र है। प्रदेश सरकार युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए प्रयासरत है। युवाओं को खेल के माध्यम से नशीले पदार्थों से दूर रखा जा सकता है। कबड्डी प्राचीन भारतीय खेल है। इसे विश्वभर में ख्याति मिल रही है। इस दौरान उन्होंने किसान मोर्चा कसुम्पटी अध्यक्ष द्वारा रखी गई समस्याओं को दूर करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।  उन्होंने टूर्नामेंट के लिए आयोजन कमेटी को 31 हजार रुपये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए स्कूल को 11 हजार रुपये दने की घोषणा की। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुम्मा के विद्यार्थियों ने नशा निवारण पर नाटक भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गुडि़या सक्षम बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, विजय ज्योति सेन, महामंत्री जितेंद्र भोखट्टा, प्रधानाचार्य राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुम्मा  राजेश शर्मा ,किसान मोर्चा कुसुम्पटी अध्यक्ष सोहन सिंह तथा अन्य उपस्थित रहे।

The post गुम्मा बना कबड्डी चैंपियन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews