पी मित्रा ने अदालत में रखा पक्ष

रिश्वत के आरोपों से घिरे अफसर का वॉयस-पोलीग्राफ टेस्ट करवाना चाहता है विजिलेंस

शिमला – भू-राजस्व की धारा-118 के तहत गैर हिमाचलियों को प्रदेश में जमीन खरीदने की अनुमति देने के बदले रिश्वत लेने के आरोपों से घिरे राज्य चुनाव आयुक्त पी मित्रा गुरुवार को  जिला एवं सत्र न्यायाधीश (वन) की अदालत में पेश हुए। अदालत में उनकी पैरवी करने के लिए आए उनके वकील ने पी मित्रा का पक्ष न्यायाधीश के समक्ष रखा। वही दूसरी तरफ विजिलेंस की तरफ  से भी अदालत में दलील दी गई कि लेन-देन के मामले में मित्रा के आवाज के नमूने और पॉलीग्राफ  टेस्ट लेने अनिवार्य हैं, लिहाजा उन्हें इसकी अनुमति दी जाए। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की है। उल्लेखनीय है कि पी मित्रा पर लगे रिश्वत के आरोपों की विजिलेंस जांच पी मित्रा के वॉयस सैंपल और पॉलीग्राफ  टेस्ट करवाने की इजाजत मांगी है। पिछली सुनवाइयों के दौरान पी मित्रा अपना वॉयस  और पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने से इनकार कर चुके हैं। इसके पीछे उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था। पी मित्रा पर साल 2010-11 में धारा-118 की अनुमति देने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है। उस वक्त राज्य में भाजपा की सरकार थी और मित्रा राजस्व विभाग के प्रधान सचिव थे। इस मामले में दो कारोबारियों पर घूस लेने और उसे आगे अफसरों को देने का आरोप है। विजिलेंस ने इस मामले में मित्रा की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं।  अवैध लेन-देन से जुड़ी मित्रा की फोन पर बातचीत के अंश भी विजिलेंस के हाथ लगे हैं और इनकी पुष्टि करने के लिए विजिलेंस मित्रा के आवाज के नमूने लेना चाह रही है। विजिलेंस धारा-118 से जुड़े मामले में बीते वर्ष सितंबर माह में मित्रा से दो बार पूछताछ कर चुकी है। पी मित्रा को कांग्रेस का करीबी माना जाता है। पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वह राज्य के मुख्य सचिव भी रहे। मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के बाद कांग्रेस सरकार की अनुशंसा पर वह राज्य चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं।

The post पी मित्रा ने अदालत में रखा पक्ष appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews