एचपीयू से छिनेंगे कई तकनीकी कोर्स

तकनीकी यूनिवर्सिटी से होंगे बीबीए, बीसीए, एमसीए, होटल मैनेजमेंट सहित फार्मेसी के कोर्स

सोलन —प्रदेश में चल रहे बीबीए, बीसीए, एमसीए, होटल मैनेजमेंट, फार्मेसी तथा अन्य कई कोर्स हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अगले सत्र में अमान्य हो सकते हैं। ये सभी तकनीकी पाठ्यक्रम है तथा  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से इनकी संबंधता रद्द करके इन्हें हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय से मान्यता लेने को कहा गया है। तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालस द्वारा इस बाबत ऐसे कोर्स संचालित करने वाले महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र प्रेषित करके इस आशय से अवगत करवा दिया गया है। प्रदेश में इस समय सरकारी व निजी क्षेत्र में कुल 70 ऐसे महाविद्यालय हैं, जिनमें ये कोर्स संचालित हैं। अरसे से तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर व प्रदेश विश्वविद्यालय में इस मामले को लेकर आपसी तकरार चल रही है। जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी 2011 से यह मामला प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग व तकनीकी विश्वविद्यालय के मध्य उलझा हुआ है। हालांकि वर्ष  2011 में राज्यपाल की संतुति के बाद इस आदेश की अधिसूचना जारी भी कर दी गई थी। इन आदेशों के उपरांत भी तीनों विभागों के बीच यह निर्णय लटका हुआ है। विभागीय सूत्रों ने खुलासा किया कि दरअसल इन संस्थाओं से वसूल की जाने वाली करोड़ों रुपए की फीस, मान्यता शुल्क व परीक्षा शुल्क को खजाने से छिन जाने के कारण इन कोर्सों को शिमला  विश्वविद्यालय से तकनीकी विश्वविद्यालय में मान्यता के लिए नहीं भेजा जा रहा है। एमसीए, बीबीए, बीसीए, ऐविऐशन जैसे पाठ्यक्रम की मान्यता   व निरीक्षण  फीस 40 हजार रुपए है तथा विद्यार्थियों के  फार्म भरने से लेकर परीक्षा शुल्क भी सालाना लाखों में है।   सोलन जिला के भी सोलन, अर्की व नालागढ़ में  सरकारी क्षेत्र में संचालित महाविद्यालयों व सात के करीब निजी संस्थानों में इसी श्रेणी के पाठ्यक्रम पढ़ाए जा रहे हैं। बीते सप्ताह प्रदेश. तकनीकी विश्वविद्यालय ने प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में पत्र प्रेषित करके उन्हें आगाह किया है कि अपने-अपने  संस्थानों से इन पाठ्यक्रमों को डिसएफीलियेट करके उनकी तकनीकी विश्वविद्यालय से संबंधता दिलवाई जाए। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एचएस राणा ने कहा कि अगले सत्र से तकनीकी कोर्स की मान्यता लेने के लिए शुल्क सहित आवेदन करने के लिए प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को लिखा गया है। प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की प्रशासनिक शाखा के सहायक रजिस्ट्रार अनंत राम चौहान ने कहा कि संस्थानों को छूट दी जा रही है कि वह चाहे शिमला से या तकनीकी विश्वविद्यालय से मान्यता ले सकता है।  अभी भी बीटेक (आईटी व कम्प्यूटर साइंस) प्रदेश् विवि में चल रहे हैं, जबकी बाकी सभी कोर्स तकनीकी विश्व विश्वविद्यालय में ही संचालित हैं।

The post एचपीयू से छिनेंगे कई तकनीकी कोर्स appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%88-%e0%a4%a4%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews