एसएसए ने प्रिंट करवाने भेजे सैंपल, समर स्कूलों में पांच लाख छात्रों को इस सत्र से मिलेगी सौगात
शिमला – शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अब स्टूडेंट डायरी देने जा रहा है। राज्य में कक्षा पहली से आठवीं तक के लगभग पांच लाख छात्रों को ये डायरी हर साल दी जाएंगी। शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग व सर्वशिक्षा अभियान ने स्टूडेंट डायरी का प्रारूप तैयार कर लिया है। डायरी प्रिंट करवाने के लिए भी भेज दी गई है। एसएसए के अनुसार पहले चरण में पांच लाख से ज्यादा स्टूडेंट डायरीज प्रिंट करवाई जाएंगी। उसके बाद यह जिम्मा हर जिला के डाइट केंद्रों को सौंपा जा सकता है। गौर हो कि सरकारी स्कूलों में पहली बार छात्रों को निजी स्कूलों की तर्ज पर स्टूडैंट डायरी दी जा रही है। समर स्कूलों में छात्रों को ये डायरी मार्च माह में दे दी जाएंगी। वहीं, विंटर स्कूलों में अगले सत्र से ही स्टूडेंट डायरी सौंपी जाएंगी। बता दें शिक्षा विभाग ने टीचर डायरी भी इसी साल से शुरू की थी। इसमें छात्रों को पढ़ाए जाने वाले पूरे सिलेबस की अपडेट चढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। अब अभिभावकों को डायरी के माध्यम से स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई की अपडेट देनी होगी। इसके साथ ही पेरेंट्स मीटिंग के बारे में भी स्टूडेंट डायरी में नोट लिखकर बताना होगा। इस पर अभिभावक भी रोज अपडेट होंगे। अहम यह है कि स्टूडेंट डायरी को रोज अपडेट किया जा रहा है या नहीं, इसकी चैकिंग स्कूल प्रधानाचार्य को करनी होगी। गौर हो कि हर साल छात्रों को दी जाने वाली स्टूडेंट डायरी पर शिक्षा विभाग ही बजट खर्च करेगा। उधर, शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशालय के निदेशक आशीष कोहली का कहना है कि समर स्कूलों को मार्च में ही स्टूडेंट डायरी देने का प्रयास किया जाएगा, वहीं विंटर स्कूलों में अगले सत्र में ही यह सुविधा देने की योजना है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट डायरी सरकारी स्कूलों में देने के बाद यहां पर निजी स्कूलों की तर्ज पर अभिभावकों के साथ संवाद जारी रखा जाएगा। जो शिक्षक स्टूडेंट डायरी का इस्तेमाल निर्देशानुसार नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
The post सरकारी स्कूलों में मिलेगी डायरी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97-3/
Post a Comment