पशुओं को खुलेआम सड़कों पर छोड़ने वालों पर हो कार्रवाई

 कोटखाई —थिंक दी बिग संस्था ने बेसहारा पशुओं के संरक्षण को लेकर संस्था के पदाधिकारियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए पंचायत स्तर पर आवश्यक कार्य किए जाएं और जो पशु सड़कों पर घूम रहे हैं उनके लिए गोशाला की जगह-जगह व्यवस्था कर इनके पशु चारे के अलावा पीने के पानी आदि की व्यवस्था की जाए। कोटखाई की संस्था ने पशुओं को बेसहारा छोड़ने वाले लोगों पर भी नजर रखने का आग्रह किया है और साथ ही इस कार्य में प्रशासन की पूरी मदद करने का आश्वासन संस्था के पदाधिकारियों ने दिया है। संस्था के सदस्य अभिमन्यु कवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग अपने पशुओं को सड़कों पर छोड़ रहे हैं उनके खिलाफ  कार्यवाई होनी चाहिए जिससे कि इस पर रोक लगाई जा सके और साथ ही जो आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं उनके लिए भी सही व्यवस्था होनी चाहिए। उनके अलावा निखिल कवर नवीन शर्मा, नवीन धनक, अंशुल, अंशुमन कवर, अभिषेक कवर, रवि, संदीप सावंत, आयुष, पवन, अजय चौहान, चेतन, रौनक शर्मा, तुषार सिंह, संजय, हर्ष शर्मा, विशाल शर्मा और अनिकेत सावंत ने बताया कि नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पशुओं को बेसहारा छोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है। संस्था ने मांग की है कि पशुओं के संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए जाएं जिससे पशु सड़कों पर आवारा कुत्तों और दुर्घटनाओं का शिकार न हों। अभिमन्यु कंवर ने कहा कि कोटखाई क्षेत्र में जगह-जगह काफी अधिक संख्या में ऐसे आवारा पशु घूम रहे हैं जो कि बिना घास व पानी के मरने को मजबूर हंै। उन्होंने कहा कि सड़कों पर कई जगह वाहन चालक इन पशुओं को टक्कर मारकर मार रहे हैं या फिर घायल करके छोड़ देते हैं, जिससे कि इनकी स्थिति और बदतर हो जाती है उन्होंने कहा कि प्रशासन से आग्रह किया गया है कि इस पर लगाम कसी जाए, जिससे कि आवारा पशुओं कुछ सड़कों पर खुला न छोड़ा जाए।

The post पशुओं को खुलेआम सड़कों पर छोड़ने वालों पर हो कार्रवाई appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews