ज्वालामुखी की बेटी ने प्रदेश भर में हासिल किया पहला स्थान
ज्वालामुखी – ‘बेटी है अनमोल’ वाक्य को खौला ज्वालामुखी के विद्युत बोर्ड के लाइनमैन अशोक कुमार की बेटी शबनम ने सही साबित कर दिया है। शबनम ने बीएससी नर्सिंग में तृतीय वर्ष में प्रदेश भर में अव्वल आकर अपने माता पिता, क्षेत्र व अध्यापकों का नाम रोशन किया है। शबनम ने 11वीं तक की शिक्षा डीएवी स्कूल भड़ोली में हासिल की और 12वीं की शिक्षा ज्वालामुखी स्कूल में हासिल कर सत्यम कालेज आफ नर्सिंग लंजोत शाहपुर में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश किया। शबनम ने तीसरे वर्ष 600 में से 519 अंक लेकर प्रदेश भर में अव्वल स्थान हासिल किया है। अब शबनम आखिरी वर्ष में हैं और उसके बाद एमएससी करना चाहती हैं। वह नौकरी करके अपने मां-बाप का सहारा बनना चाहती है। शबनम की दो बहनें व एक भाई भी है। उसका भाई साहिल 11वीं, बहनें शानू कम्प्यूटर कोर्स व शाल्वी छठी की छात्राएं हैं। उसकी माता रंजना कुमारी गृहिणी है। गांव के लोगों दीपक, हरनाम, संजीव, मिंटु, राजू, रमेश, प्रकाश, भोला व पंचायत खौला बौहण भाटी के प्रधान कमल कुमार ने भी शबनम को बधाई देते हुए सम्मानित करने की बात कही है। ज्वालामुखी के विधायक योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने शबनम उसके परिजनों व अध्यापकों को बधाई दी है।
The post बीएससी नर्सिंग में शबनम टॉपर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b6%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%ae-%e0%a4%9f/
Post a Comment