धार में चार कमरों का मकान जला

नेरवा -मंगलवार की रात नेरवा तहसील की मुंडली पंचायत के तहत धार पोश गाँव में आग लगने से चार कमरों का लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया। दावानल के इस भयानक तांडव में मकान में रह रहा अभागा परिवार अपने तन पर पहने कपड़ों के सिवाय कुछ भी नहीं बचा सका। गनीमत यह रही कि आग लगने की इस घटना का पता घर की मुखिया दुर्मा देवी,पत्नी स्वर्गीय चरिया को समय रहते चल गया वरना बहुत बड़ा जानी नुक्सान भी हो सकता था,क्योंकि जिस समय यह घटना घटी उस समय मकान में पांच बच्चों सहित आठ लोग नींद के आगोश में सोये हुए थे। आगजनी की इस घटना से पांच बच्चों सहित आठ लोगों का परिवार जनवरी माह की कड़कती ठंड में खुले आसमान तले आ गया हैं। जानकारी के अनुसार धार पोश निवासी दुर्मा देवी अपने बहु-बेटा और उनके पांच बच्चों सहित अपने मकान में सोइ हुई थी। इस दौरान रात करीब साढ़े तीन बजे लकडि़यों के चटकने की आवाज से उसकी नींद खुल गई। दुर्मा ने बाहर झांका तो उसके होश यह देख कर उड़ गए कि मकान को आग ने चारों तरफ से घेर लिया है व जहां परिवार सोया है, आग उस ओर तेजी से बढ़ रही है। दुर्मा ने आनन् फानन अपने परिवार के सदस्यों को जगाया व सबने  बाहर भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्रभावित परिवार तन पर पहने कपड़ों के सिवा कुछ भी नहीं बचा पाया है। ग्राम पंचायत मुंडली के प्रधान बलवीर शर्मा ने सरकार से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवार को शीघ्रातिशीघ्र उचित सरकारी सहायता प्रदान की जाए। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा ने राजस्व विभाग की टीम के साथ घटनास्थल का दौरा कर प्रभावित परिवार को दस हजार रुपये, कम्बल, तिरपाल व राशन बतौर फौरी राहत वितरित किया। प्रशासन द्वारा नुकसान के प्राथमिक आकलन के अनुसार घर में रखे सामान, नकदी, गहने व मकान को दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नेरवा थाने से पुलिस टीम घटनास्थल को रवाना हो गई है व आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पीडि़ता दुर्मा देवी ने कहा कि इस कड़कती ठंड में उसका आशियाना छिन जने से छोटे-छोटे बच्चों सहित परिवार के राहन सहन का संकट खड़ा हो गया है। उधर, बुधवार को हुए हलके ताजा हिमपात होने के बाद ठंड बढ़ने से पीडि़त परिवार के लिए हालात और भी कठिन हो गए हैं।

The post धार में चार कमरों का मकान जला appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews