शिमला—प्रदेश के जो छात्र इक्डोल की मान्यता के इंतजार में यूजी, पीजी में दाखिला नहीं ले पाए हैं। उन छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। यूजीसी से मान्यता मिलने के बाद एचपीयू ने इक्डोल में चल रहे कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) की मान्यता यूजीसी से बहाल होने के बाद 10 जनवरी से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो के नियमानुसार इस बार इक्डोल की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आरंभ हो रही है। यह जानकारी इक्डोल के निदेशक आचार्य कुलवंत सिंह पठानिया ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि छात्र स्नातक कोर्स में बीए, बीकॉम, बीसीए, बीएड प्रथम वर्ष के लिए और स्नातकोत्तर कोर्सेज में एमबीए, एमसीए, एमएससी, गणित, एमए, संगीत, एमए-हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, एमकॉम, एमए एजुकेशन के प्रथम सत्र और पीजीडीसीए व पीजीडीपीएम डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हंै। आचार्य पठानिया ने कहा कि छात्र प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए ऑनलाइन इक्डोल व विश्वविद्यालय की वेबसाइट को देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि एचपीयू के इक्डोल विभाग को यूजीसी ने एक साल बाद मान्यता कुछ शर्तों के आधार पर दी है। एचपीयू ने साफ किया है कि जो छात्र इक्डोल में अब दाखिला ले रहे हैं, उन छात्रों की परीक्षाएं जुलाई और अगस्त में आयोजित की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि एचपीयू के इक्डोल विभाग में हजारों छात्र हर साल पीजी और यूजी में दाखिला लेते हंै। सरकारी कालेजों में रेगुलर पढ़ाई न करने वाले छात्रों के पास इक्डोल ही एक विकल्प बच पाता है। इस साल भी इक्डोल को मान्यता न मिलने पर हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया था। नया बैच न बैठाने की वजह से इक्डोल में हजारों छात्र दाखिला नहीं ले पा रहे थे। हांलाकि कई छात्र ऐसे भी है जिन्हंे कम मैरिट होने की वजह से सरकारी कालेजों में दाखिला नहीं मिल पाया, और ऐसे छात्रों को निजी शिक्षण संस्थान में ही मजबूरन ज्यादा फिस देकर दाखिला लेना पड़ा। गौर हो कि यूजीसी ने एचपीयू की मान्यता को बहाल तो कर दिया है, लेकिन एचपीयू प्रशासन को जल्द ही यूजीसी के निर्देशों की पालना करते हुए इक्डोल में सभी सुविधाओं सहित यूजीसी के नियमों को पूरा करना होगा।
इस वजह से अटकी थी इक्डोल की मान्यता
एचपीयू इक्डोल की मान्यता को यूजीसी ने नैक से 3.26 अंक प्राप्त न होने के चलते रद्द किया था। बता दें कि निरीक्षण के दौरान एचपीयू को नैक से 3.21 अंक ही मिले थे, ऐसे में इक्डोल को सत्र 2018-19 के लिए छात्रों को यूजी और पीजी कोर्सेज में प्रवेश को लेकर मान्यता रद्द कर दी गई थी। यह वजह है कि इक्डोल में सही समय रहते बैच यूजी ओर पीजी कोर्सेज का नहीं बैठ पाया है। अब जब यूजीसी से इक्डोल को मान्यता मिली है तो एचपीयू यूजी और पीजी की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेगा। अब देखना यह है कि सत्र की शुरूआत में इक्डोल को मिली राहत का फायदा एचपीयू और छात्रों को समय पर मिलता है कि नहीं।
The post इक्डोल में यूजी-पीजी में दाखिला ले सकते हैं छात्र appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment