एचपीयू को यूजीसी का नए साल का तोहफा, छात्र यूजी-पीजी में ले सकेंगे दाखिला
शिमला —हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इक्डोल विभाग को न्यू ईयर पर बड़ी राहत अनुदान आयोग की ओर से दी गई है। विश्वविद्यालय के इक्डोल विभाग में इस बार जीरो सेशन नहीं होगा। खास बात है कि सोमवार को अनुदान आयोग से इक्डोल की मान्यता बहाली पर अधिसूचना होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसी सत्र से यूजी और पीजी के दाखिले की घोषणा कर दी है। एचपीयू कुलपति ने कहा है कि जो छात्र यूजी, पीजी में दाखिला नहीं ले पाए हैं, उनका साल बर्बाद न हो, इसके लिए 20 जनवरी के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं, इस दौरान दाखिला लेने वाले पीजी और यूजी के छात्रों को दो माह का एक्स्ट्रा समय एचपीयू द्वारा दिया जाएगा। इक्डोल से पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षाएं मार्च में न करवाकर जून-जुलाई में ली जाएंगी। अहम यह है कि ‘दिव्य हिमाचल’ के पिछले हफ्ते प्रकाशित खबर में पहले से ही इस बात की पुष्टि कर दी गई थी कि 31 दिसंबर से पहले एचपीयू के इक्डोल विभाग की मान्यता को बहाल कर दिया जाएगा। वहीं, यह भी कहा गया था कि हिमाचल के छात्र इक्डोल से ग्रेजुएशन कर पाएंगे। यूजीसी की अधिसूचना के बाद ‘दिव्य हिमाचल’ की खबर पुख्ता हुई है। कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और यूजीसी के अध्यक्ष आचार्य डीपी सिंह का इसके लिए आभार व्यक्त किया है।
इस वजह से अटकी थी इक्डोल की मान्यता
एचपीयू इक्डोल की मान्यता को यूजीसी ने नैक से 3.26 अंक प्राप्त न होने के चलते रद्द किया था। निरीक्षण के दौरान एचपीयू को नैक से 3.21 अंक ही मिले थे, ऐसे में इक्डोल को सत्र 2018-19 के लिए छात्रों को यूजी और पीजी कोर्सेज में प्रवेश को लेकर मान्यता रद्द कर दी गई थी।
The post टेंशन खत्म, इक्डोल को मिली मान्यता appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%80/
Post a Comment