चार जिलों में सौर ऊर्जा मेले तीन को

शिमला -प्रदेश सरकार राज्य में उपलब्ध सौर ऊर्जा को लोकप्रिय बनाने, बढ़ावा देने तथा दोहन करने को तत्पर है। इस दिशा में सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। सौर ऊर्जा का दोहन मुख्य रूप से ग्रिड से जुड़े छत पर लगने वाले छोटे-छोटे सौर ऊर्जा प्लांट व जमीन पर स्थापित होने वाली परियोजनाओं के माध्यम से किया जा रहा है। सौर ऊर्जा प्लांट पर केंद्र सरकार 70 प्रतिशत तथा राज्य सरकार चार हजार रुपए प्रति किलोवाट सबसिडी दे रही है। शिमला व मंडी में हिमऊर्जा द्वारा सौर ऊर्जा मेले का आयोजन किया गया। इन मेलों की सफलता को देखते हुए तीन जनवरी को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैदान हमीरपुरमें , ऊना में नगर परिषद के पार्क, उपायुक्त कांगडा कार्यालय के मुख्यद्वार पर तथा चंबा के चौगान में सौर ऊर्जा मेले का आयोजन किया जा रहा है। बिजली बोर्ड के अधिकारियों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु मेला स्थल पर  औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत मेला स्थल पर स्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा, जिसके लिए सोलर पावर प्लांट लगाने के इच्छुक उपभोक्ता अपना बिजली का बिल व स्थायी निवास का सुबूत साथ लाएं। यह जानकारी हिम ऊर्जा के सीईओ आशुतोष गर्ग ने दी।

The post चार जिलों में सौर ऊर्जा मेले तीन को appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%8a%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews