कार्यभार संभालते ही शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष ने गिनाई प्राथमिकताएं
धर्मशाला – स्कूलों के पाठ्यक्रम में भारतीयता व नैतिक शिक्षा को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही मोबाइल में खोए रहने वाले बच्चों को किताबों की ओर आकर्षित करने के लिए रोचक पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे। यह बात हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने गुरुवार को कार्यभार संभालने के बाद कही। श्री सोनी ने कहा कि सभी नियमों को पूरा करने पर ही निजी स्कूलों को मान्यता प्रदान की जाएगी। इससे पहले नवनियुक्त अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे कार्यभार संभाला। इस दौरान प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के समस्त कर्मचारियों, शिक्षक संघों सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर डा. सुरेश कुमार सोनी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि बोर्ड में परीक्षा संचालन, मूल्यांकन और पाठ्यक्रम में सुधार करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड अधिकारियों और शिक्षकों से विचार-विमर्श कर पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाठयक्रम में भारतीयता, नैतिक शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और रोचक कहानियों को भी शामिल किए जाने पर विचार किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि निजी स्कूलों को संबंद्धता प्राप्त करने के लिए सभी नियमों पर खरा उतरना होगा। उन्होंने स्कूलों में नकल रोकने के लिए अध्यापकों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं, ऐसे में अगर अध्यापक निष्ठा से कार्य करें, तो नकल पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि डा. सुरेश कुमार सोनी अध्यक्ष नियुक्त होने से पहले बिलासपुर कालेज में बतौर वाइस प्रिंसीपल सेवाएं प्रदान कर रहे थे। इससे पहले वह बिलासपुर सहित प्रदेश के अन्य स्थानों में भी बतौर एसोसिएट प्रोफेसर सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
The post नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रम में होगी शामिल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%a8%e0%a5%88%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%ae/
Post a Comment