भरमौर —चंबा-भरमौर एनएच पर दुर्गेठी में रविवार दोपहर बाद परिवहन निगम डिपो की बस पर अचानक चट्टानें गिरने लगीं। इस घटना में बस रावी नदी में गिरने से बाल-बाल बच गई। चट्टानों-पत्थरों के गिरने से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि इसमें सवार लोगों को हल्की चोंटे आई हैं। चालक-परिचालक ने घटना की सूचना परिवहन प्रबंधन को दे दी है। घटना के वक्त बस में चालक व परिचालक समेत कुल आठ लोग सवार थे।जानकारी के अनुसार परिवहन निगम के चंबा से होली-न्याग्रां रूट पर सवा 11 बजे के करीब निकली थी। इस दौरान दुर्गेठी घार के समीप गुजरते वक्त अचानक बस पर चट्टानें और पत्थर गिरने लगे। चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए किसी तरह बस को रावी में लुढ़कने से बचाया और गाड़ी को डेंजर जोन से बाहर निकाल लिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना में बस को काफी नुकसान हुआ है। घटना का पता चलते ही गैहरा पुलिस चौकी से टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
The post भरमौर में चलती बस पर गिरी चट्टानें-पत्थर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%9a/
Post a Comment