कांगड़ा -जानलेवा ऑनलाइन मोमो चैलेंज गेम्स को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी हो गया है। जिला शिक्षा विभाग कांगड़ा ने तो एहतियात के तौर पर एडवायजरी भी जारी कर दी है। इसमें विभाग ने सभी निजी तथा सरकारी स्कूल मुखियाआें को गेम्स के दुष्परिणामों से विद्यार्थियों को अवगत करवाने तथा इसको खेल रहे बच्चों की पहचान करने को कहा गया है, ताकि बच्चों को इस खतरनाक और जानलेवा टास्क देने वाली गेम्स से बचाया जा सके। विभाग द्वारा जारी एडवायजरी में जिला के समस्त सरकारी व निजी स्कूलों को पीटीए व एसएमसी बैठकों में अभिभावकों को इस बारे जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसारमोमो चैलेंज गेम सोशल मीडिया पर कम्युनिकेट हो रही है। इस गेम में शामिल होने पर बच्चों को हानिकारक चैलेंज दिए जाते हैं। इस गेम के अंतिम पड़ाव में आत्महत्या तक करने का चैलेंज दिया जाता है। गेम को लेकर नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्टशन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) की ओर से मोमो चैलेंज गेम को लेकर जागरुकता फैलाने बारे राष्ट्रीय स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं। एनसीपीसीआर द्वारा जारी निर्देंशों पर प्रदेश स्तर पर स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्टशन आफ चाइल्ड राइट्स द्वारा चैक रखा जाता है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी को भी इस बारे स्कूलों में बच्चों को जागरूक करने बारे निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत अब उच्च शिक्षा विभाग ने एडवायजरी जारी करते हुए सलाह दी है कि बच्चों के व्यवहार में आ रहे बदलाव पर नजर रखें। बच्चों की हरकतें यदि असामान्य लगें तो तुरंत काउंसलर से संपर्क करें। अभिभावकों को अपने बच्चों की ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर की जा रही गतिविधियों पर भी नजर रखने की सलाह दी गई है। उधर, जिला उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा केके शर्मा ने बताया कि जिला बाल संरक्षण अधिकारी की ओर से मोमो चैलेंज ऑनलाइन गेम बारे बच्चों को जागरूक करने के लिए पत्र प्राप्त हुआ था, जिसके चलते विभाग ने इस सबंध में सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों को पीटीए और एसएमसी की बैठकों में इस बारे अभिभावकों को जागरूक करने को एडवायजरी जारी है।
The post मोमो चैलेंज गेम पर हिमाचल में अलर्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a5%8b-%e0%a4%9a%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9c-%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2/
Post a Comment