शिमला—आईजीएमसी मंे नए वर्ष पर जल्द ही 71 सीनियर रेजिडंेट डाक्टर्स मिलने वाले है, जिससे डाक्टर्स की कमी अस्पताल मंे काफी हद तक दूर होने वाली है। अस्पताल में डाक्टरों के रिक्त पद भरने के लिए आईजीएमसी प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रशासन ने सीनियर रेजिडेंट्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक डाक्टर्स को 5 जनवरी 2019 तक तक आवेदन कर सकते हैं। 15 जनवरी को सुबह 11 बजे से अढाई बजे पर आईजीएमसी के कमेटी हाल में इनके इंटरव्यू लिए जाएंगे। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार साक्षात्कार के बाद इनकी नियुक्ति कर दी जाएगी। इससे जहां आईजीएमसी में रिक्त पदों की पूर्ति होगी, वहीं यहां पर आने वाले हजारों मरीजों को भी लाभ मिल सकेगा। गौर हो कि आईजीएमसी में एमरजेंसी मेडिसिन में सबसे अधिक डाक्टरों की जरूरत रहती है। ऐसे में एमरजेंसी मेडिसिन में सबसे अधिक 16 पद भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्डियोलॉजी में 6, एनेस्थिसिया 2, सीटीवीएस में 4, फोरेसिंक मेडिसिन में 1, गेस्ट्रोलोजी में 1, नेफरोलोजी में 4, न्यूरो सर्जरी 5, आर्थो 9, ओबीजी 1, पीडियाट्रिक्स सर्जरी 4, साईकेट्री 3, पलमरी मेडिसन 2, सर्जरी 3, यूरोलोजी 5, ब्लड बैंक 1, कार्डिक एनेस्थिसिया 3, हास्पिटल एडमिस्ट्रेशन 1 पद भरे जाएंगे। आईजीएमसी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि चिकित्सकों के पदों की कमी रहती है। ऐसे में इनकी नियुक्ति से काफी राहत मिलेगी। आईजीएमसी वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन व फार्म रेजिडेंट डाक्टरों के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी आईजीएमसी की वेबसाइट पर जाकर फ ार्म डाउनलोड कर सकते हैं। फ ार्म 5 जनवरी दोपहर 12 बजे तक आईजीएमसी में जमा करवाए जा सकेंगे। वहीं, जल्द ही इनका परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। उसके बाद इन्हें तुरंत नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे।
ऐसे मिलेेगी नियुक्ति
जानकारी के मुताबिक इसमें 75 फ ीसदी जीओडी तथा 25 फीसदी डायरेक्ट भर्ती के तहत रखे जाएंगे। आईजीएमसी में इन पदों पर भर्ती के लिए अस्पताल द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। आईजीएमसी में 18 विभागों में 71 सीनियर रेजिडेंट्स डाक्टर रखे जाएंगे।
The post आईजीएमसी को मिलेंगे 71 डाक्टर्स appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment