मुख्यमंत्री ने केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी से किया आग्रह
शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल की सड़क परियोजनाओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की। इस दौरान सैद्धांतिक रूप से राज्य के लिए स्वीकृत किए गए 53 राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया। इसके लिए मंत्रालय को पहले ही एलाइनमेंट्स (संरेखण) प्रस्तुत किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने सरकाघाट-घुमारवीं और रानीताल-कोटला को नए राष्ट्रीय राजमार्गों के रूप में अधिसूचित करने के अतिरिक्त सैद्धांतिक रूप से स्वीकृत शेष पांच राष्ट्रीय राजमार्गों को मंजूरी देने का आग्रह किया। उन्होंने ठियोग बाइपास के लिए अनुमानों को मंजूरी देने के अतिरिक्त विकास और समुचित रखरखाव के लिए ठियोग-हाटकोटी सड़क को राज्य लोक निर्माण विभाग को सौंपने का आग्रह किया। उन्होंने एनएचआईआईपी चरण-दो के तहत हमीरपुर-मंडी (एनएच-70) और पांवटा-गुम्मा-फीड्ज पुल (एनएच-72) को शामिल करने के लिए मंत्रालय की मंजूरी मांगी। सीएम ने केंद्रीय मंत्री को कालका-सोलन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के फोरलेन कार्य की धीमी प्रगति के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने यह भी अवगत करवाया कि मटौर-शिमला और पठानकोट-मंडी एनएच पर कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने नादौन-हमीरपुर और ब्रह्मपुखर शिमला, पठानकोट-मंडी की स्थिति में सुधार के लिए अनुरोध किया, क्योंकि इन सड़कों का कोई उचित रखरखाव नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि कीरतपुर साहिब-नेरचौक (एनएच-21) पर काम रोक दिया गया है और कहा कि पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ फोरलेन परियोजना के कार्य में देरी हो रही है। हालांकि उन्होंने जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने का आग्रह किया, क्योंकि यह औद्योगिक क्षेत्र के लिए जीवन रेखा है। मुख्यमंत्री ने केंद्र से राज्य सरकार द्वारा पहले से प्रस्तुत किए गए उपयोगिता प्रमाण पत्रों के दृष्टिगत धनराशि प्रदान करने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह, उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन और राज्य लोक निर्माण विभाग एवं केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
पठानकोट-मंडी एनएच पर काम जल्द
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि पठानकोट-मंडी पर काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा और इसके लिए 27 करोड़ रुपए पहले ही प्रदान किए जा चुके हैं। साथ कीरतपुर साहिब-नेरचौक पर मरम्मत का कार्य शुरू करने का प्रयास किया जाएगा और कहा कि सरकार द्वारा भेजी गई केंद्रीय सड़क निधि के तहत परियोजनाओं को जल्द ही मंजूरी दी जाएगी।
The post 53 राज्य मार्गों को एनएच घोषित करें appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/53-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%8f%e0%a4%a8%e0%a4%8f%e0%a4%9a-%e0%a4%98%e0%a5%8b%e0%a4%b7/
Post a Comment