प्रदेश भर के आठ एग्जाम सेंटर्ज में छात्रों ने आजमाया भाग्य
सुजानपुर —ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा रविवार को सुजानपुर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में आयोजित हुई। जानकारी अनुसार सत्र-2019 की इस प्रवेश परीक्षा में प्रदेश भर के आठ परीक्षा केंद्रों में 5127 परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमा सके। अकेले सैनिक स्कूल सुजानपुर में 1839 छात्रों ने परीक्षा दी। इसी तरह शिमला में 350, धर्मशाला में 400, मंडी में 400, ऊना में 567 बिलासपुर में 408, चंबा में 500 और नाहन में 516 छात्र परीक्षा में बैठने थे, लेकिन खराब मौसम एवं अन्य कारणों के चलते कुछेक छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए। छठी कक्षा में 200 के करीब और नौवीं में 150 एक करीब परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई। इसके लिए छात्र सुबह आठ बजे से परीक्षा केंद्रों में पहुंचना शुरू हो गए और दूरदराज से आने वाले छात्रों ने शनिवार देर शाम ही सुजानपुर में पहुंचना शुरू कर दिया था। इसके चलते उपमंडल सुजानपुर के सभी होटल, रेस्टोरेंट्स पूरी तरह पैक हो गए थे। स्कूल रजिस्ट्रार लेफ्टिनेंट कमांडर सचिन वर्मा ने बताया कि रविवार को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। मौसम खराब होने के बावजूद छात्रों ने बढ़-चढ़कर इस परीक्षा में भाग लिया।
The post सैनिक स्कूल को 5127 ने दी परीक्षा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-5127-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d/
Post a Comment