उज्ज्वला में 42 हजार परिवारों को लाभ

शिमला। उज्ज्वला योजना में प्रदेश के 42 हजार गरीब परिवारों को लाभ मिल चुका है। वहीं प्रदेश में सौ फीसदी टारगेट पूरा करने की जदोजहद प्रदेश सरकार ने शुरू भी कर की दी है। गौर हो कि केंद्र सरकार की और से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2  का शुभारंभ हो चुका है। इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक गरीब परिवार को सिक्योरिटी फ्री एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय समन्वयक (ऑयल इंडस्ट्री) अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के गरीब परिवार जो अभी तक एलपीजी गैस कनेक्शन से वंचित रह गए हैं, उन परिवार की महिला इस योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए अपनी  निकटतम गैस एजेंसी से संपर्क कर सकती है। इस योजना की खूबी यह है कि यह गरीबी पर आधारित है, जिसके लिए पात्र महिला को आवेदन के साथ एक 14 बिंदु पात्रता का फार्म साथ में भरना होगा। सभी फार्म गैस एजेंसी पर निःशुल्क उपलब्ध हैं। देखा जाए तो भारत वर्ष में इस योजना के तहत अभी तक छह करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गैस कनेक्शन धारक 16 लाख 42 हजार हैं। हिमाचल प्रदेश में 100 प्रतिशत परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध का लक्ष्य है।

 

The post उज्ज्वला में 42 हजार परिवारों को लाभ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%89%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-42-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews