थमे रहेंगे 3500 ट्रकों के पहिए

सीमेंट कंपनी से नहीं बनी बात, एक्सल लोड बढ़ाने की मांग पर अड़े आपरेटर

बिलासपुर – बागा में सीमेंट कंपनी और ट्रक आपरेटरों के बीच चल रहा गतिरोध सोलन प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में भी खत्म नहीं हो पाया। ऐसे में अब सीमेंट प्लांट में एक्सल लोड बढ़ाने को लेकर आंदोलनरत ट्रक आपरेटरों ने निर्णायक लड़ाई शुरू कर दी है। परिवहन सहकारी सभाओं की मानें, तो बरमाणा में एक्सल लोड बढ़ाया जा चुका है, जबकि दाड़लाघाट फैक्टरी में एक्सल लोड बढ़ाने को लेकर गुरुवार को बैठक रखी गई है। ऐसे में बागा फैक्टरी में भी केंद्र की नोटिफिकेशन लागू करने के लिए ट्रक आपरेटर बार-बार मांग उठा रहे हैं। पिछले हफ्ते बिलासपुर प्रशासन की मध्यस्थता में कंपनी प्रबंधन व परिवहन सहकारी सभाओं की बैठक भी बेनतीजा रही थी। प्रशासन ने आश्वस्त किया था कि सोलन प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी, जिसमें कोई हल निकाला जाएगा, लेकिन गत मंगलवार शाम सोलन प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। इसके चलते परिवहन सहकारी सभाओं ने निर्णय होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। इसके तहत साढ़े तीन हजार ट्रकों के पहिए जाम हैं। उधर, खारसी परिवहन सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने बताया कि सोलन प्रशासन के साथ हुई बैठक में मांगल लैंड लूजर, खारसी व रानीकोटला परिवहन सभाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन एक्सल लोड बढ़ाने को लेकर किराए में अड़ंगा डाल रहा है। प्रबंधन एक्सल लोड बढ़ाने के लिए शर्त लगा रहा है, जिसके तहत नौ से 12 टन का लोड बढ़ने पर ट्रक आपरेटरों को अतिरिक्त तीन टन भार का केवल 20 प्रतिशत किराया ही मिलेगा, मगर सवाल यह है कि यदि ऐसा होता है, तो इससे ट्रक आपरेटरों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा, जबकि केंद्र सरकार ने एक्सल लोड बढ़ाने की अधिसूचना जुलाई माह में जारी कर रखी है। कंपनी प्रबंधन इस नोटिफिकेशन को लागू करने के लिए रुचि नहीं दिखा रहा। जानकारी के अनुसार छह टायर की गाड़ी मौजूदा समय में नौ टन लोड उठाती है तथा नई अधिसूचना के मुताबिक अब छह टायर वाली गाड़ी 12 टन लोड उठा सकती है। इससे ट्रक आपरेटरों को 33 प्रतिशत लाभ होगा

The post थमे रहेंगे 3500 ट्रकों के पहिए appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%a5%e0%a4%ae%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-3500-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%8f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews