टूटे सारे रिकार्ड,पहले 16 जून को सैलानियों से पैक हुई थी मनु की नगरी
मनाली —मनाली में एक दिन में 2327 पर्यटक वाहन पहुंचने का नया रिकार्ड बना है। यहां ग्रीन टैक्स बैरियर पर दर्ज पर्यटक वाहनों के आंकड़े ने सभी को चौंका कर रख दिया है। यही नहीं, इससे पहले समर सीजन के दौरान 16 जून को ही एक दिन में सबसे ज्यादा पर्यटक वाहन मनाली में आने का आंकड़ा दर्ज किया गया था, लेकिन 31 दिसंबर के दिन ने इस आंकड़े को खास पीछे छोड़ नया रिकार्ड बना डाला है। लिहाजा 31 दिसंबर का दिन प्रदेश सरकार को मनाली में मालामाल कर गया है। नए साल के जश्न के लिए मनाली पैक हो गई है। मनाली के सभी छोटे-बड़े होटल पैक हो गए हैं। हालात ये हैं कि पर्यटकों को होटलों में कमरें नहीं मिल रहे हैं। पर्यटक वाहनों की संख्या बढ़ गई है, जिससे मनाली शहर जाम हो गया है। सैलनियों को वाहन खड़े करने को भी जगह नहीं मिल रही है। ग्रीन टैक्स बैरियर ने इस 2018 के जून में बना रिकार्ड भी तोड़ डाला है। 31 दिसंबर ही 150 वोल्वो सहित 2327 पर्यटक वाहनों ने मनाली में एंट्री की है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि 31 दिसंबर के दिन मनाली की सड़कों पर किस तरह की मारामारी रही होगी। एक दिन में इतने वाहनों का आना जहां रिकार्ड बना गया है, वहीं ग्रीन टैक्स बैरियर पर एक दिन में पांच लाख 75 हजार रुपए की राशि जमा हुई है, जबकि 2018 के 16 जून को सैलानियों के सबसे ज्यादा मनाली पहुंचने का आंकड़ा भी 31 दिसंबर ने तोड़ डाला है। 16 जून को जहां मनाली में 2311 सैलानी वाहन मनाली पहुंचे थे, वहीं इस दिन ग्रीन टैक्स बैरियर पर पांच लाख 50 हजार रुपए की राशि जमा हुई थी। ऐसे में 31 दिसंबर का दिन प्रदेश सरकार को मालामाल कर गया। अभी भी पर्यटक वाहनों का आना जारी है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि सभी होटलों में सैलानियों के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है।
The post मनाली में एक दिन में पहुंची 2327 टूरिस्ट गाडि़यां appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a/
Post a Comment