शिमला-पूर्व में केंद्रीय इस्पात मंत्री रहे व हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने वीरभद्र सिंह को सुनवाई के लिए 22 जनवरी से पहले कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। इस मामले में उनके खिलाफ उसी दिन आरोप भी तय किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछली सुनवाई 10 दिसंबर को हुई थी। इस दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई सात जनवरी को तय की थी और साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश होने के आदेश भी दिए थे, लेकिन सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान वीरभद्र सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुए और कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 22 जनवरी तय की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उससे पहले वीरभद्र सिंह को कोर्ट के समक्ष पेश होना होगा। इस दिन वीरभद्र सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ आरोप तय किए जा सकते हैं।
The post 22 से पहले कोर्ट में पेश होने के आदेश appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/22-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87/
Post a Comment