बीबीएन —औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत स्वारघाट रोड पर रविवार सुबह टैंकर और पिकअप के बीच हुई भीषण भिंड़त में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। इनमें से गभीर रूप से घायल नौ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। घायलों में आठ महिलाएं व सात बच्चे शामिल है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 11 बजे सलेहड़ा गांव के ग्रामीण पिकअप जीप (एचपी 12 एच-8019 ) में सवार होकर जग्गो बाबा जी माथा टेकने जा रहे थे। जैसे ही जीप स्वारघाट रोड पर महादेव पुल के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक टैंकर(एचपी 33ई-1349) से टकरा गई। हादसे में एक महिला सरस्वती (72 देवी) पत्नी ध्याना राम निवासी सलेहड़ा तहसील नालागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 अन्य सवार घायल हो गए। घटना जीप की तेज रफ्तार के कारण हुई है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा व जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बताया कि हादसे में मृतक महिला सरस्वती (72) के परिवार को 15 हजार, गंभीर रूप से घायलों को 10 हजार और आंशिक रूप से घायल को पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।
घायलों की सूची
घायलों में सोनी पत्नी अमरजीत, रीता पुत्री आत्मा राम, अर्जुन पुत्र राम पाल, निर्मला पत्नी गुरदेव, सुरेंद्रा पत्नी लछमण, गुरदेव पुत्र ध्याना, तरसेम पुत्र दिला राम, भगत पुत्र शोंकू राम, यशोदा पुत्री लाभ सिंह, निशा पुत्री तरसेम, शंकरी पत्नी सदाराम, परमजीत पत्नी भगत सिंह, सोमा देवी पत्नी राम स्वरूप, कमला पत्नी प्रकाश चंद, मीरा पुत्री भगत सिंह, रमण कुमार पुत्र रणदीप सिंह, हनी व हरप्रीत, राम आसरी, कंचन पुत्री सुंदर लाल शामिल हैं।
The post जीप-टैंकर टकराए; एक की मौत, 20 जख्मी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%aa-%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4-20-%e0%a4%9c/
Post a Comment