20 दिन में सामान नहीं लौटाया तो एफआईआर

 शिमला  —हिमाचल पथ परिवहन निगम के तारादेवी से लाखों का सामान जमा न होने पर परिवहन मजदूर संघ ने मोर्चा खोलने का फैसला लिया है। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने चेतावनी दी है कि अगर 20 दिनों में गायब सामान वापस नहीं लौटाया तो 23 जनवरी को परिवहन मजदूर संघ इसके खिलाफ बालूगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाएगा। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि एचआरटीसी तारादेवी से लाखों रुपए के फर्नीचर सहित अन्य सामान को अवैध रूप से पूर्व प्रबंध निदेशक व उनके निजी सचिव घर ले गया था। गुरुवार को निजी सचिव ने निगम मुख्यालय में रिमोट सहित टेलीविजन जमा करवाया है, मगर अभी भी दो दर्जन के करीब कीमती सामान वापस नहीं लौटाया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व प्रबंध निदेशक को परिवहन निगम को छोड़कर एक वर्ष और उनके निजी सचिव को सेवानिवृत्त हुए नौ माह का समय बीत चुका है, मगर उनके द्वारा अवैध तरीके से घर पहुंचाया गया सामान वापस जमा नहीं करवाया गया है। बीते दिनों पूर्व प्रबंध निदेशक ने कुछ सामान जमा करवाया था।

 

The post 20 दिन में सामान नहीं लौटाया तो एफआईआर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/20-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%8c%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews