16 प्राइवेट नर्सिंग संस्थानों को हरी झंडी

हिमाचल प्रदेश में नर्स बनने की इच्छुक युवतियों के लिए 800 सीटें और बढ़ीं

शिमला  – हिमाचल सरकार ने निजी क्षेत्र के 16 नर्सिंग संस्थानों को हरी झंडी दे दी है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद सरकार ने सभी कालेजों की नर्सिंग सीटें अलॉट कर दी हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अब नर्सिंग सीटों की संख्या चार हजार पहुंच गई है। इससे पहले एमएससी, बीएससी और जेएनएम की सीटों की संख्या 3200 थीं। प्रदेश सरकार ने 800 सीटों में बढ़ोतरी कर सभी नर्सिंग कालेजों को नए साल का तोहफा दिया है। हालांकि कैबिनेट में इन संस्थानों को एनओसी जारी करने का मामला कई बार लटक चुका है। धर्मशाला में आयोजित कैबिनेट में मिली स्वीकृति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन संस्थानों को शुरू करने की अनुमति जारी कर दी है। इसके तहत विद्यावती मेमोरियल एजुकेशनल सोसायटी नूरपुर (कांगड़ा) को पोस्ट बेसिक बीसएसी नर्सिंग की 40 सीटें एलॉट की गई हैं। हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल साइंसेज जोगिंद्रनगर (मंडी) को बीएससी नर्सिंग के लिए 20 सीटें स्वीकृत हुई हैं। हिम कैप्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग बधेरा, हरोली (ऊना) की सीटें 30 से बढ़ाकर 60 कर दी गई हैं। कोल वैली नर्सिंग इंस्टिच्यूट हरनोरा (बिलासपुर) को पोस्ट बेसिक नर्सिंग की 30 सीटें स्वीकृत की गई हैं। टेक्नो मेडिकल वेलफेयर सोसायटी ढालपुर (कुल्लू) को बीएससी नर्सिंग की 40 सीटें एलॉट की गई हैं। जीवन रेखा एसोसिएट्स जीवन रेखा स्कूल ऑफ नर्सिंग सुंदरनगर (मंडी) को बीएससी नर्सिंग की 30 सीटें मिली हैं। गौतम गर्ल्ज कालेज मैनेजमेंट कालेज ऑफ नर्सिंग हमीरपुर को पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की 40 सीटें एलॉट की हैं। सत्यम एजुकेशनल सोसायटी लंजोत बसलूर, शाहपुर (कांगड़ा) को एएनएम की 40 सीटें तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की 15 सीटें दी गई हैं। इसके अलावा बीएससी नर्सिंग की सीटें 30 से बढ़ाकर 50 कर दी हैं। गायत्री एजुकेशनल सोसायटी हीरानगर (हमीरपुर) को एएनएम की 40 सीटें एलॉट की गई हैं। महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी लाडो सुल्तानपुर, कुमारहट्टी (सोलन) को बीएससी नर्सिंग की 60 तथा जेएनएम की 40 सीटें एलॉट की गई हैं। राज्य सरकार ने इस नए संस्थान को नर्सिंग कालेज शुरू करने के लिए स्वीकृति भी जारी कर दी है। गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग योल कैंट टंग नरवाणा धर्मशाला को एमएससी नर्सिंग की 30 सीटें तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की 30 सीटें एलॉट की हैं। विद्यार्थी कल्याण शिक्षा समिति सुंदरनगर (मंडी) को बीएससी नर्सिंग की 30 सीटें मंजूरी की गई हैं। हिमुडा एजुकेशनल हब चितकारा यूनिवर्सिटी अटल नगर (सोलन) को बीएससी नर्सिंग की 60 सीटें स्वीकृत की गई हैं। लोड महावीर नर्सिंग कालेज नालागढ़ (सोलन) को एएनएम की 40 सीटें एलॉट की हैं। मॉडर्न शिक्षा समिति बालूगंज शिमला को एमएससी नर्सिंग की 40 सीटें स्वीकृत हुई हैं। शिमला नर्सिंग कालेज शिमला को पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की 40 तथा एमएससी नर्सिंग की 25 सीटें एलॉट की गई हैं। अहम है कि हिमाचल प्रदेश में नर्सिंग कालेजों की संख्या पांच दर्जन तक पहुंच गई है। इसके अलावा सीटों की संख्या भी चार हजार का आंकड़ा पार कर गई है। ऐसे में नर्सिंग के क्षेत्र में भाग्य आजमा रहे छात्रों के लिए रोजगार देना भी सरकार के लिए चुनौती साबित होगा।

The post 16 प्राइवेट नर्सिंग संस्थानों को हरी झंडी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/16-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews