आईजीएमसी के 134 डाक्टर्स आज से छुट्टी पर

शिमला —इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के 134 डाक्टर्स मंगलवार को शीतकालीन अवकाश पर जा रहे हैं। यह पहले चरण का अवकाश होगा। आईजीएमसी के साथ-साथ कुछ चिकित्सक केएनएच के भी हैं। कुल मिलाकर 134 डाक्टर मंगलवार से छुट्टी पर जा रहे हैं। वहीं, अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया गया है। अस्पतालों में डाक्टर्स की कमी न हो इसके लिए खास तौर पर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। आईजीएमसी के पहले चरण में डाक्टरों का अवकाश एक जनवरी से 7 फरवरी तक रहेगा। वहीं सीनियर रेजिडेंस डाक्टर भी अवकाश में रहेंगे। बता दंे कि आईजीएमसी और केएनएच के 134 डाक्टर्स आज से छुट्टी पर हैं। ये छुट्टियां पहले चरण में एक जनवरी से सात फरवरी तक रहेंगी। वहीं 9 फरवरी से 18 मार्च तक विंटर वेकेशन का दूसरा सत्र रहेगा। पहले सत्र में छुट्टियों पर गए डाक्टर्स के वापस लौटने के बाद ही 8 फरवरी को कॉमन डे रहेगा। जबकि नौ फरवरी से लेकर 18 मार्च तक दूसरे चरण का अवकाश शुरू होगा। वहीं, दूसरे चरण में लगभग 127 डाक्टर छुटटी पर रहेंगे। इसके चलते दोनों सत्रों में 38 दिन तक अलग-अलग विभागों में डाक्टर दो चरणों में छुट्टियों पर रहेंगे।

ये भी रहेंगे अवकाश पर

गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभागः

डा. ब्रिज शर्मा, डा. राजीव गर्ग

मनोचिकित्सा विभागः

डा. सुमन लता

पहले चरण में इन विभागों के चिकित्सक रहेंगे अवकाश पर

कार्डियोलॉजी विभाग :

डा. पीसी नेगी, डा. नीरज के गंजू, डा. राजेश शर्मा

सीटीवीएस विभाग:

डा. सुधीर मेहता, डा. प्रवीण धौलटा, डा. सीमा सिंह

कार्डिक उनेस्थीसिया विभागः

डा. यशवंत सिंह वर्मा

नेफ्रोलॉजी विभागः

डा. संजय विक्रांत

आर्थो विभागः

डा. मनोज ठाकुर, डा. डीआर  चंदेल, डा. डीआर चंदेल, डा. राजेश सूद, डा. अंशुल जैन

मेडिसन विभागः

डा. मदन कौशिक, डा. संजय महाजन, डा. लक्ष्मी नंद, डा. प्रेम मच्छान, डा. विवेक चौहान, आरसी  नेगी, डा. भूपेंद्र कु मार

स्किन विभागः

डा. जीआर टेग्टा, डा. मधुमिता, डा. संध्या

ओबीजी विभाग गाएनी केएनएचः

डा. बिशन धीमान, डा. राजीव सूद, डा. रीता मित्तल, डा. निशी सूद, डा. अनूप, डा. गितिका, डा. संदीप शर्मा, डा. प्रियंका, डा. ऊषा जस्टा, डा. उदय भानू राणा

यूरोलॉजी विभागः

डा. सुधीर मेहता, डा. पम्पोश रैना

बाल रोग विभागः

डा. श्याम लाल, कौशिक, डा. प्रवीण, भारद्वाज, डा. पंचम कुमार, डा. बीआर ठाकुर, डा. मोहित करोल, डा. अनुपम बधान

सर्जरी विभागः

डा. अरूण गुप्ता, डा. डीके  वर्मा, डा. भावेश देवकरण, डा. संजीव गुप्ता, डा. अरूण चौहान, डा. जगदीश, डा. अशोक  कौंडल, डा. सौरभ ग्लोडा, डा. नमित, डा. पवन शर्मा

रेडियोथैरेपी विभाग कैंसरः

डा. विकास फोतेदार, डा. सिद्धार्थ वत्स, डा. परवेश धीमान, डा. ललित  चंद्रकांत, डा. पूर्णिमा, डा. सुनील, डा. नीरज परिहार

ईएनटी विभागः

डा. माधुरी डढवाल, डा. जगदीप सिंह ठाकुर, डा. मोनिका सूद

रेडियोलॉजी विभागः

डा. संजीव शर्मा, डा. अनुपम जोबटा, डा. सुरेश कुमार, डा. सुमाला कपिल, डा. वंदना रघुवंशी, डा. चारू, डा. अजय शर्मा

नेत्ररोग विभागः

डा. रामलाल शर्मा, डा. ज्ञान चंद, डा. प्रवीण पवन, डा. तरूण सूद

एंडोक्राइनोलॉजी:

डा. कु शदेव  सिंह जरयाल

ब्लड बैंक विभागः

डा. एमएल कौशल, डा. संदीप मल्होत्रा

The post आईजीएमसी के 134 डाक्टर्स आज से छुट्टी पर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews